आईएसआईएस के सदस्य का दावा, तिहाड़ जेल के अंदर उसे 'जय श्री राम' बोलने को मजबूर किया गया

By भाषा | Updated: June 9, 2021 20:53 IST2021-06-09T20:53:25+5:302021-06-09T20:53:25+5:30

ISIS member claims he was forced to chant 'Jai Shri Ram' inside Tihar Jail | आईएसआईएस के सदस्य का दावा, तिहाड़ जेल के अंदर उसे 'जय श्री राम' बोलने को मजबूर किया गया

आईएसआईएस के सदस्य का दावा, तिहाड़ जेल के अंदर उसे 'जय श्री राम' बोलने को मजबूर किया गया

नयी दिल्ली, नौ जून देश भर में आत्मघाती हमलों और सिलसिलेवार विस्फोटों की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार आईएसआईएस के एक कथित सदस्य ने बुधवार को दिल्ली की एक अदालत का दरवाजा खटखटाया और दावा किया कि उसे तिहाड़ जेल में अन्य कैदियों ने पीटा और 'जय श्री राम' का नारा लगाने के लिए मजबूर किया।

आरोपी राशिद जफर को 2018 में आईएसआईएस से संबद्ध समूह का सदस्य होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, जो आत्मघाती हमलों और सिलसिलेवार विस्फोटों की साजिश रच रहे थे, जिसमें राजनेताओं के साथ-साथ दिल्ली और उत्तर भारत के अन्य हिस्सों में सरकारी प्रतिष्ठानों को भी निशाना बनाए जाने की साजिश थी।

वकील एम एस खान ने याचिका में दावा किया कि आरोपी ने तिहाड़ जेल से फोन पर अपने पिता को घटना के बारे में बताया। मामले की सुनवाई बृहस्पतिवार को हो सकती है।

याचिका में कहा गया, "आरोपी को अन्य कैदियों ने पीटा और जय श्री राम' जैसे धार्मिक नारे लगाने के लिए मजबूर किया गया।"

वकील कौसर खान द्वारा दायर याचिका में अनुरोध किया गया है कि इस मामले की जांच करने के लिए जेल अधीक्षक को उचित निर्देश दिए जाएं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: ISIS member claims he was forced to chant 'Jai Shri Ram' inside Tihar Jail

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे