बीजेपी का शिवसेना, कांग्रेस पर हमला, पूछा, 'क्या राहुल शर्मिंदगी के कारण उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण में नहीं गए'

By भाषा | Published: November 29, 2019 01:45 AM2019-11-29T01:45:42+5:302019-11-29T01:45:42+5:30

Rahul Gandhi: बीजेपी ने शिवसेना द्वारा अतीत में नाथूराम गोडसे की तारीफ करने को लेकर की कांग्रेस को घेरने की कोशिश

Is Rahul Gandhi Ashamed? BJP tries to corner Congress On Sena Praising Nathuram Godse In Past | बीजेपी का शिवसेना, कांग्रेस पर हमला, पूछा, 'क्या राहुल शर्मिंदगी के कारण उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण में नहीं गए'

बीजेपी ने शिवसेना के बहाने कांग्रेस पर साधा निशाना

Highlightsबीजेपी ने पूछा, 'क्या राहुल डरे हुए हैं कि उद्धव को गले लगाना गले से लटकने के बराबर हैं'बीजेपी ने उद्धव ठाकरे पर कटाक्ष करते हुए कहा ‘‘गोडसे भक्त’’ को बधाई

नई दिल्ली: भाजपा ने अतीत में गोडसे की सराहना कर चुकी शिवसेना को लेकर गुरुवार को कांग्रेस को घेरने की कोशिश की और सवाल किया कि क्या इसी वजह से राहुल गांधी को महाराष्ट्र सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करने में शर्मिंदगी महसूस हुई।

महाराष्ट्र में कांग्रेस-राकांपा गठबंधन ने लंबे समय तक भाजपा की सहयोगी रही शिवसेना से हाथ मिलाया है और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।

भाजपा के प्रवक्ता जी वी एल नरसिम्हा राव ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘राहुल गांधी पांखड करना बंद कीजिए। आप उसी तरह के विचार वाले को महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बना रहे हैं। सामना के प्रधान संपादक उद्धव ठाकरे ने लिखा था कि गोडसे देशभक्त था। क्या इसी वजह से शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने में आपको शर्म हुई।’’

क्या राहुल उद्धव को गले लगाने में डरे हुए थे: बीजेपी

उन्होंने ट्वीट में कहा, ‘‘क्या राहुल डरे हुए हैं कि उद्धव ठाकरे को गले लगाना गले से लटकने के बराबर है ? शिवसेना सत्ता के लिए आवश्यक है लेकिन कांग्रेस-यूपीए के लिए अछूत। सल्तनत के गुलाम के रूप में स्वीकार्य, साथी के रूप में नहीं। कुमारस्वामी का सम्मान। उद्धव का अपमान। यह बालासाहेब ठाकरे जी का अंतिम अपमान है।’’

उन्होंने उद्धव ठाकरे पर कटाक्ष करते हुए कहा ‘‘गोडसे भक्त’’ को बधाई और कहा कि शिवसेना सुप्रीमो और उनकी पार्टी के विधायकों ने ‘सल्तनत’ के प्रति वफादारी दिखाने का संकल्प लिया है। भाजपा नेता ने कहा, ‘‘सामना का नाम ‘सोनिया नामा’ कर पूरा समर्पण कर दीजिए। आपके दोयम दर्जे के अखबार में छपने वाली अनर्गल संपादकीय सामग्री को वे बर्दाश्त नहीं करेंगे।’’ 

Web Title: Is Rahul Gandhi Ashamed? BJP tries to corner Congress On Sena Praising Nathuram Godse In Past

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे