धर्मांतरण प्रकरण में गिरफ्तार महाराष्ट्र के इरफान के परिजन ने आरोपों पर आश्चर्य जताया

By भाषा | Updated: June 29, 2021 21:00 IST2021-06-29T21:00:03+5:302021-06-29T21:00:03+5:30

Irfan's family from Maharashtra arrested in conversion case expressed surprise over the allegations | धर्मांतरण प्रकरण में गिरफ्तार महाराष्ट्र के इरफान के परिजन ने आरोपों पर आश्चर्य जताया

धर्मांतरण प्रकरण में गिरफ्तार महाराष्ट्र के इरफान के परिजन ने आरोपों पर आश्चर्य जताया

बीड, 29 जून उत्तर प्रदेश में सामने आए धर्मांतरण प्रकरण मामले में गिरफ्तार महाराष्ट्र के बीड जिले के निवासी इरफान ख्वाजा खान के परिजनों ने मंगलवार को दावा किया कि वे उस पर लगाए गए आरोपों को लेकर सकते में हैं। खान के भाई ने कहा कि सभी लोग जांच पूरी होने और न्याय मिलने का इंतजार कर रहे हैं।

पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई तथा विदेशी संस्थाओं के इशारे पर लोगों का धर्म परिवर्तन कर उनमें कट्टरता की भावना भरकर सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने सोमवार को इरफान समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया था।

एटीएस के मुताबिक, इरफान एक सांकेतिक भाषा का विशेषज्ञ है जो दिल्ली में बाल एवं परिवार विकास कल्याण मंत्रालय में काम करता है। एटीएस का दावा है कि इरफान अपनी विशेषज्ञता का लाभ उठाकर मूक बधिरों को फुसलाकर धर्म परिवर्तन के लिए कहता था।

बीड जिले की परली तहसील के सिरसाला गांव के रहने वाले खान के रिश्तेदार खुदबुद्दीन पठान ने कहा कि इरफान मुंबई विश्वविद्यालय से सांकेतिक भाषा में डिग्री लेने के बाद पिछले चार साल से केंद्रीय बाल एवं परिवार विकास कल्याण मंत्रालय में नौकरी कर रहा था।

उनके भाई फुरकान पठान ने कहा, '' वह तीन महीने पहले सिरसाला आया था। हम उस पर लगाए गए आरोपों को सुनकर सकते में हैं। हम भरोसा है कि न्याय की जीत होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Irfan's family from Maharashtra arrested in conversion case expressed surprise over the allegations

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे