‘इंडियन एक्सप्रेस’ की पत्रकार को पत्रकारिता में उत्कृष्टता के लिए आईपीआई इंडिया अवार्ड

By भाषा | Updated: February 17, 2021 19:06 IST2021-02-17T19:06:50+5:302021-02-17T19:06:50+5:30

IPI India Award for Excellence in Journalism to Journalist of 'Indian Express' | ‘इंडियन एक्सप्रेस’ की पत्रकार को पत्रकारिता में उत्कृष्टता के लिए आईपीआई इंडिया अवार्ड

‘इंडियन एक्सप्रेस’ की पत्रकार को पत्रकारिता में उत्कृष्टता के लिए आईपीआई इंडिया अवार्ड

नयी दिल्ली, 17 फरवरी पत्रकारिता में उत्कृष्टता के लिए आईपीआई इंडिया अवार्ड, 2020 अखबार ‘इंडियन एक्सप्रेस’ की रितिका चोपड़ा को 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान निर्वाचन आयोग के कामकाज पर उनकी रिपोर्ट के लिए दिया गया है।

इंटरनेशनल प्रेस इंस्टीट्यूट (आईपीआई) इंडिया ने भारतीय मीडिया संगठन या प्रिंट, रेडियो, टेलीविजन और इंटरनेट माध्यम में काम करने वाले पत्रकारों के प्रेस की आजादी और मानवाधिकार की स्वतंत्रता समेत जनहित को बढ़ावा देने वाले बेहतरीन काम की पहचान और सम्मान के लिए 2003 में वार्षिक पुरस्कार की शुरुआत की थी।

एक बयान में कहा गया कि पत्रकारिता में उत्कृष्टता के लिए आईपीआई इंडिया अवार्ड 2020 ‘इंडियन एक्सप्रेस’, नयी दिल्ली की वरिष्ठ सहायक संपादक रितिका चोपड़ा को दिया गया है।

बयान में कहा गया, ‘‘2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग के कामकाज पर खास रिपोर्ट के लिए उन्हें यह पुरस्कार दिया गया। इसमें चुनावी आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों से निपटने में आयोग में मतभेद और ढिलाई को उजागर किया गया था।’’

पुरस्कार के तहत दो लाख रुपये नकद, एक ट्रॉफी और एक प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाता है।

पूर्व अटॉर्नी जनरल सोली सोराबजी के नेतृत्व में संपादकों के चयन मंडल ने प्रविष्टियों पर विचार किया।

बयान में कहा गया कि मार्च-अप्रैल 2021 में नयी दिल्ली में एक कार्यक्रम में चोपड़ा को यह पुरस्कार दिया जाएगा।

‘इंडियन एक्सप्रेस’ की रितु सरीन को खोजी पत्रकारिकता में उल्लेखनीय कार्य के लिए 2017 में पुरस्कार दिया गया था। वर्ष 2018 में ‘द वीक’ की नम्रता बिज्जी आहूजा और 2019 में एनडीटीवी की एंकर निधि राजदान को पुरस्कार मिला था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: IPI India Award for Excellence in Journalism to Journalist of 'Indian Express'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे