आईएनएक्स मीडिया: पी चिदंबरम को दिवाली जेल में ही मनानी पड़ेगी, 30 अक्टूबर तक हिरासत में 

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 24, 2019 06:58 PM2019-10-24T18:58:52+5:302019-10-24T18:58:52+5:30

विशेष न्यायाधीश अजय कुमार कुहाड़ ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को चिदंबरम से पूछताछ की अनुमति दी और कहा कि स्वास्थ्य संबंधी किसी भी जटिलता के मामले में उन्हें तुरन्त एम्स ले जाया जाये। अदालत ने कहा कि उनकी हिरासत की अन्य शर्तें वही रहेंगी जिसमें उन्हें घर का बना खाना उपलब्ध कराया जाना भी शामिल है।

INX Media: P Chidambaram will have to be tried in Diwali jail, detained till 30 October | आईएनएक्स मीडिया: पी चिदंबरम को दिवाली जेल में ही मनानी पड़ेगी, 30 अक्टूबर तक हिरासत में 

एजेंसी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता से पूछताछ के लिए उन्हें सात दिन की हिरासत में भेजे जाने का अदालत से अनुरोध किया था। 

Highlightsअदालत ने कहा कि उनकी हिरासत की अन्य शर्तें वही रहेंगी।उन्हें घर का बना खाना उपलब्ध कराया जाना भी शामिल है।

दिल्ली की एक अदालत ने बृहस्पतिवार को आईएनएक्स मीडिया धनशोधन मामले में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को 30 अक्टूबर तक प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में भेज दिया।

विशेष न्यायाधीश अजय कुमार कुहाड़ ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को चिदंबरम से पूछताछ की अनुमति दी और कहा कि स्वास्थ्य संबंधी किसी भी जटिलता के मामले में उन्हें तुरन्त एम्स ले जाया जाये। अदालत ने कहा कि उनकी हिरासत की अन्य शर्तें वही रहेंगी जिसमें उन्हें घर का बना खाना उपलब्ध कराया जाना भी शामिल है।

जांच एजेंसी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता से पूछताछ के लिए उन्हें सात दिन की हिरासत में भेजे जाने का अदालत से अनुरोध किया था। 

Web Title: INX Media: P Chidambaram will have to be tried in Diwali jail, detained till 30 October

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे