INX Media Case: चिदंबरम की गिरफ्तारी को लेकर ईडी की याचिका पर कोर्ट आज सुनाएगी फैसला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 15, 2019 06:30 IST2019-10-15T06:13:59+5:302019-10-15T06:30:42+5:30

पी चिदंबरम (74) इस समय केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा दायर आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में 17 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में हैं। ईडी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता को अदालत में पेश करने के अनुरोध वाली एक याचिका शुक्रवार को दाखिल की थी।

INX Media case: Delhi court to announce order on ED's application seeking permission to arrest Chidambaram today | INX Media Case: चिदंबरम की गिरफ्तारी को लेकर ईडी की याचिका पर कोर्ट आज सुनाएगी फैसला

File Photo

Highlightsदिल्ली की एक अदालत ने आईएनएक्स मीडिया धनशोधन मामले में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को गिरफ्तार करने और उनसे पूछताछ की अनुमति मांगने वाली प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की याचिका पर सोमवार को फैसला सुरक्षित रख लिया था, जिसे आज सुनाया जाएगा। रॉउस एवेन्यू कोर्ट ने चिदंबरम की गिरफ्तारी और कस्टडी पर आज शाम चार बजे फैसला सुनाएगी।

दिल्ली की एक अदालत ने आईएनएक्स मीडिया धनशोधन मामले में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को गिरफ्तार करने और उनसे पूछताछ की अनुमति मांगने वाली प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की याचिका पर सोमवार को फैसला सुरक्षित रख लिया था, जिसे आज सुनाया जाएगा। रॉउस एवेन्यू कोर्ट ने चिदंबरम की गिरफ्तारी और कस्टडी पर आज शाम चार बजे फैसला सुनाएगी।

विशेष न्यायाधीश अजय कुमार कुहाड़ ने बीते दिन कहा था कि मैं आवेदनों पर कल आदेश सुनाऊंगा। एजेंसी की ओर से पेश हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने विशेष न्यायाधीश को बताया था कि उच्चतम न्यायालय ने अपने निष्कर्ष में कहा है कि चिदंबरम को हिरासत में लेकर पूछताछ की जानी जरूरी है।

मेहता ने कहा था कि धनशोधन एक अलग अपराध है। उन्होंने चिदंबरम की गिरफ्तारी और रिमांड के लिए अर्जी दी। चिदंबरम की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने याचिका का विरोध किया था और कहा कि चिदंबरम पहले से ही सीबीआई की हिरासत में हैं, उसी अपराध में उन्हें हिरासत में लेने का ईडी के पास कोई आधार नहीं है।

उन्होंने कहा था कि सीबीआई ने पहले ही भुगतान और विदेशी कंपनियों की जांच के लिए उनकी हिरासत मांगी है, और अब ईडी इसकी जांच करना चाहता है। सिब्बल ने अदालत से अपने उस आदेश को वापस लेने का आग्रह किया था जिसमें तिहाड़ जेल के अधिकारियों को चिदंबरम को उसके समक्ष पेश करने के निर्देश दिए गए थे।

चिदंबरम (74) इस समय केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा दायर आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में 17 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में हैं। ईडी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता को अदालत में पेश करने के अनुरोध वाली एक याचिका शुक्रवार को दाखिल की थी। जांच एजेंसी ने अपनी याचिका में कहा था कि आईएनएक्स मीडिया से जुड़े धनशोधन मामले में चिदंबरम को हिरासत में लेकर पूछताछ किए जाने की जरूरत है। 

Web Title: INX Media case: Delhi court to announce order on ED's application seeking permission to arrest Chidambaram today

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे