न्यूयॉर्क, लंदन में बैठे निवेशक फैक्टरी और तकनीक के लिए यूपी आएंगे : राजीव चंद्रशेखर

By भाषा | Updated: December 28, 2021 17:26 IST2021-12-28T17:26:11+5:302021-12-28T17:26:11+5:30

Investors sitting in New York, London will come to UP for factories and technology: Rajeev Chandrasekhar | न्यूयॉर्क, लंदन में बैठे निवेशक फैक्टरी और तकनीक के लिए यूपी आएंगे : राजीव चंद्रशेखर

न्यूयॉर्क, लंदन में बैठे निवेशक फैक्टरी और तकनीक के लिए यूपी आएंगे : राजीव चंद्रशेखर

मेरठ (उप्र),28 दिसंबर केंद्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने मंगलवार को देश के 62वें और उत्तर प्रदेश के पांचवे आईटी पार्क का उद्घाटन मंगलवार को मेरठ में किया।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि आने वाले समय में वैश्विक निवेशक और वैश्विक निवेश के मामले में मेरठ व उत्तर प्रदेश केंद्र होगा। न्यूयॉर्क और लंदन में बैठे निेवेशक फैक्टरी की स्थापना और प्रौद्योगिकी के लिए उत्तर प्रदेश आएंगे।

उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में एसटीपीआई पंजीकृत इकाइयों ने 4.96 लाख करोड़ रुपये के आईटी उत्पादों का निर्यात किया जिसमें उत्तर प्रदेश की हिस्सेदारी 22,671 करोड़ रुपये की रही।

केंद्रीय इलेक्ट्रानिक, सूचना एवं प्रौद्योगिकी, उद्यम एवं कौशल विकास राज्यमंत्री चंद्रशेखर ने कहा कि नए भारत का नया उत्तर प्रदेश बन रहा है। यह डिजिटल भारत का डिजिटल उत्तर प्रदेश बन रहा है।

सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ़ इंडिया (एसटीपीआई) के महानिदेशक अरविंद कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश में नोएडा, कानपुर, लखनऊ व प्रयागराज में एसटीपीआई सेंटर पहले से स्थापित हैं। मेरठ में उत्तर प्रदेश का पांचवा एसटीपीआई सेंटर बनाया गया है जबकि आगरा, वाराणसी व गोरखपुर में ऐसे केंद्र स्थापित करने का कार्य चल रहा है।

उन्होंने बताया कि मेरठ का यह केंद्र उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रानिक विभाग, एमडीए आदि के सहयोग से बनाया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Investors sitting in New York, London will come to UP for factories and technology: Rajeev Chandrasekhar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे