इन 3 उपायों के जरिये कम निवेश करके आप कमा सकते है ज्यादा मुनाफा

By दीप्ती कुमारी | Updated: May 22, 2021 15:24 IST2021-05-22T13:51:54+5:302021-05-22T15:24:16+5:30

अगर आप भी अपने अतिरिक्त पैसों को सही जगह निवेश करना चाहते है तो इन उपायों को अफनाकर आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं ।

investment as less as rupees 1000 per month you could earn lakh in long term know about the best option | इन 3 उपायों के जरिये कम निवेश करके आप कमा सकते है ज्यादा मुनाफा

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsअतिरिक्त कमाई के लिए शेयर बाजार में करें निवेश, 1000 रुपए वाले स्टॉक में निवेश करना है आसानपब्लिक प्रोविडेंट फंड में निवेश करने से आपका पैसा डूबता नहीं है, सलाना 7.1 प्रतिशत मिलता है ब्याजनेशनल सेविंग सर्टिफिकेट में कर सकते हैं छोटी बचत , सलाना मिलता है 6.8 प्रतिशत ब्याज

महंगाई के इस दौर में हर कोई से एक काम पर आश्रित नहीं रहना चाहता है । अच्छी कमाई के लिए अलग-अलग तरीकों से निवेश में करना चाहता है ताकि कुछ अतिरिक्त धन अर्जित कर सके । अगर आपके पास भी कुछ पैसे हैं जिन्हें आप निवेश करना चाहते हैं तो आप काफी सोच समझकर इन जगहों पर निवेश कर सकते हैं। 

 कंपनियों के शेयर में निवेश

 शेयर बाजार में आप  बहुत सारी कंपनियों के  स्टॉक में हर महीने हजार रुपए निवेश कर अपना पोर्टफोलियो बिल्ड कर सकते हैं । हालांकि बहुत सारी कंपनियों के स्टॉक्स महंगे होते हैं लेकिन कई कंपनियां ऐसी भी होती हैं जिनकी शेयर की कीमत हजार रुपए से कम है और यह अच्छा ग्रोथ भी कर रही हैं ।

ऐसी कंपनियों का शेयर खरीद कर आप मुनाफा कमा सकते हैं लेकिन किसी भी कंपनी में निवेश करने से पहले उस कंपनी के बारे में अच्छी तरह से रिसर्च कर ले और पैसे को लंबी अवधि के लिए निवेश करें ताकि ज्यादा मुनाफा कमाने की संभावना हो । साथ ही ऐसी कंपनियों में निवेश करें जो फंडामेंटली स्ट्रांग हो औऱ हो सके तो ऐसे समय में निवेश करें , जब स्टॉक के दाम कम हो । 

पब्लिक प्रोविडेंट फंड

पब्लिक प्रोविडेंट फंड में निवेश करना सबसे अच्छा उपाय है । इसमें पैसे डूबने का कोई खतरा नहीं रहता और सबसे कम जोखिम भी होता है । अभी पीपीएफ पर सालाना से 7.1 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलता है और सरकार इनकम टैक्स की धारा 80 सी के तहत पीपीएफ में निवेश करने पर 1.5 लाख तक का टैक्स बेनिफिट भी देती है ।

इसमें आप 15 साल तक हर महीने हजार रुपए जमा करते हैं तो कुल जमा राशि 1,80,000 हो जाती है लेकिन बदले में आपको 3,25,457 रुपए  मिलेंगे । इसके अलावा टैक्स बेनिफिट अलग से मिलेगा ।

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट

 नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट  एक छोटी बचत योजना है, जिसमें आप 100 रुपए से लेकर कितनी भी राशि जमा कर सकते हैं । आप इसे पोस्ट ऑफिस या बैंक  कहीं से भी खरीद सकते हैं । इसमें निवेश करने पर इनकम टैक्स के सेक्शन 80सी के तहत सालाना 1.5 लख रुपए का टैक्स बेनिफिट मिलता है ।

अगर आप 5 साल के लिए एनएससी में हर महीने 1000 रुपए निवेश करते है तो एक साल में इसमें 12,000 रुपए जमा होते हैं लेकिन पांच साल बाद यही राशि 16,674 रुपए हो जाती है ।     इस समय इस पर 6.8 प्रतिशत सालाना ब्याज मिल रहा है ।

Web Title: investment as less as rupees 1000 per month you could earn lakh in long term know about the best option

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे