तबरेज अंसारी की हत्या के विरोध में मेरठ में हंगामा, जमकर हुआ लाठीचार्ज, इंटरनेट बैन

By भाषा | Published: July 1, 2019 10:26 AM2019-07-01T10:26:21+5:302019-07-01T10:26:21+5:30

घटना के बाद शहर के संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पुलिस ने 70 नामजद सहित एक हजार लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है।

internet services discontinued ruckus in meerut for tabrez ansari murder case police force deployed in the city | तबरेज अंसारी की हत्या के विरोध में मेरठ में हंगामा, जमकर हुआ लाठीचार्ज, इंटरनेट बैन

फाइल फोटो

उत्तर प्रदेश के मेरठ में तनावपूर्ण शांति के मद्देनजर जिला प्रशासन ने एहतियाती तौर पर जिले में अगले आदेश तक इंटरनेट सेवाओं पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। गौरतलब है कि झारखंड में तबरेज अंसारी की भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या करने की घटना को लेकर रविवार देर शाम ‘युवा सेवा समिति’ के बैनर तले ‘फैज-ए-आम इंटर कॉलेज’ में सभा की गई। इसके बाद बड़ी संख्या में लोगों ने बिना पूर्वानुमति के जुलूस निकाला।

पुलिस ने कई जगह जुलूस रोकने की कोशिश की इसपर भीड़ ने पुलिस से हाथापाई कर पथराव किया। इसके बाद पुलिस ने भीड़ पर लाठीचार्ज कर दिया। इस दौरान कई लोग घायल हो गए। पांच पुलिसकर्मियों को भी चोट आई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नितिन तिवारी ने बताया कि शहर में धारा 144 लागू है।

‘फैज-ए-आम कॉलेज’ में बिना अनुमति सभा की गई और उसके बाद बिना अनुमति के जुलूस निकालने की कोशिश की गई। पुलिस के रोकने पर कुछ लोगों ने पथराव किया। उन्होंने बताया कि पुलिस से हाथापाई और पथराव के आरोप में 10 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है।

घटना के बाद शहर के संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पुलिस ने 70 नामजद सहित एक हजार लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है। तिवारी ने बताया कि सभी मोबाइल और निजी इंटरनेट सेवाओं पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। केवल बीएसएनएल ब्रॉडबैंड को इससे बाहर रखा गया है।

झारखंड में तबरेज अंसारी नाम के एक व्यक्ति को लोगों ने पीट-पीट कर मार डाला। उससे जबरदस्ती 'जय श्री राम' के नारे लगवाए गए। एक रिपोर्ट के मुताबिक तबरेज को मारने वालों में दैनिक मजदूरी करने वालों से लेकर बेरोजगार तक शामिल थे।

Web Title: internet services discontinued ruckus in meerut for tabrez ansari murder case police force deployed in the city

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Meerutमेरठ