उच्च जोखिम वाले देशों के अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को 14 दिन के पृथक-वास से गुजरना होगा: जॉर्ज

By भाषा | Updated: November 30, 2021 00:49 IST2021-11-30T00:49:22+5:302021-11-30T00:49:22+5:30

International travelers from high-risk countries to undergo 14-day quarantine: George | उच्च जोखिम वाले देशों के अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को 14 दिन के पृथक-वास से गुजरना होगा: जॉर्ज

उच्च जोखिम वाले देशों के अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को 14 दिन के पृथक-वास से गुजरना होगा: जॉर्ज

तिरुवनंतपुरम, 29 नवंबर केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने सोमवार को कहा कि कोविड-19 के नये स्वरूप ओमीक्रोन के मामलों की सूचना देने वाले उच्च जोखिम वाले देशों के अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को राज्य में पहुंचने पर 14 दिनों के पृथक-वास से गुजरना होगा।

जॉर्ज ने कहा कि जो यात्री संक्रमित पाए जाएंगे उन्हें केंद्र सरकार के निर्देश पर राज्य सरकार द्वारा बनाए गए उपचार केंद्र में स्थानांतरित किया जाएगा।

उन्होंने मीडिया से कहा, ‘‘उच्च जोखिम वाले देशों के यात्रियों को सात दिनों के लिए घर पर पृथक-वास से गुजरना होगा। आठवें दिन उनकी फिर से जांच की जायेगी। यदि वे नकारात्मक पाए जाते हैं, तो भी उन्हें सात और दिनों के लिए पृथक रहने की आवश्यकता है।’’

मंत्री ने कहा कि सकारात्मक पाए जाने वालों को उपचार केंद्र में स्थानांतरित कर दिया जाएगा और केंद्र सरकार के निर्देश पर उनके लिए अलग वार्ड बनाए जाएंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘हम नियमित रूप से जीनोमिक निगरानी कर रहे हैं। हम परीक्षण कर रहे हैं कि क्या राज्य में कोई नया स्वरूप है। अभी तक, हमें एक भी नहीं मिला है। यदि उच्च जोखिम वाले देशों से आने वाला कोई व्यक्ति संक्रमित पाया जाता है, तो उनके नमूने जीनोमिक निगरानी के लिए भेजे जाएंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: International travelers from high-risk countries to undergo 14-day quarantine: George

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे