साक्षी मिश्रा की तरह बिहार की युवती ने भी की लव मैरेज, वीडियो वायरल कर लगाई बचाने की गुहार

By एस पी सिन्हा | Updated: July 28, 2019 13:35 IST2019-07-28T13:35:38+5:302019-07-28T13:35:38+5:30

बिहारः बेतिया नगर के शहर की एक युवती ने एक किराना व्यवसायी से अंतरजातीय विवाह कर लिया है. शादी करने के बाद उसी तर्ज पर एक वीडियो वायरल कर अपने पिता से बचाने की गुहार लगाते हुए धमकी देना बंद करने की गुजारिश की है. वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो गया है. 

Inter caste marriage: lover got married and they ask for security in bihar | साक्षी मिश्रा की तरह बिहार की युवती ने भी की लव मैरेज, वीडियो वायरल कर लगाई बचाने की गुहार

साक्षी मिश्रा की तरह बिहार की युवती ने भी की लव मैरेज, वीडियो वायरल कर लगाई बचाने की गुहार

उत्तर प्रदेश के बरेली की चर्चित साक्षी मिश्रा व अजितेश की लव स्टोरी की तर्ज पर बिहार के बेतिया में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है. बेतिया नगर के छावनी मोहल्ले के एक प्रेमीयुगल ने शादी के बाद उसी तर्ज पर एक वीडियो शेयर किया है.

यहां भी शहर की एक युवती ने एक किराना व्यवसायी से अंतरजातीय विवाह कर लिया है. शादी करने के बाद उसी तर्ज पर एक वीडियो वायरल कर अपने पिता से बचाने की गुहार लगाते हुए धमकी देना बंद करने की गुजारिश की है. वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो गया है. 

खास बात यह है कि यह युवती भी साक्षी मिश्रा की तरह राजनीतिक परिवार से है. साक्षी की पिता की तरह इस मामले में भी युवती के चाचा ने कहा है कि वे दोनों जहां रहें, खुश रहें. मोहल्ले के किराना व्यवसायी नितेश यादव के साथ अंतरजातीय शादी रचाने वाली युवती के अनुसार उसे उसके परिवार वालों की ओर से धमकी मिल रही है. दोनों छिपकर किसी जगह पर रह रहे हैं. 

वायरल वीडियो में लड़की कह रही है कि पापा, हम शादी कर चुके हैं, प्लीज धमकी देना बंद करिए. यह सब दिखावटी नहीं है. यह सब सही है. आप लोग पहले भी धमकी दे चुके हैं कि शादी नहीं हो सकती, मार देंगे. इस वीडियो में वह कहती है, घर पर जाकर भी आप लोग धमकी दे चुके थे. अगर हम लोगों को कुछ हुआ तो उसके जिम्मेवार आप लोग होंगे. इसकी (प्रेमी नितेश यादव) फैमली को तंग करना बंद कर दीजिए आपलोग. पुलिस, दारोगा करके आप लोगों को कुछ नहीं मिलेगा. अगर आप लोग ये सोचते है कि हम लोगों को नाबालिग में फंसा देंगे तो यह आपकी भूल होगी.'

लड़की वीडियो में अपना आधार कार्ड भी दिखाती है और कहती है- हमारे पास आधार कार्ड दिखाने के लिए है. इतना ही नहीं, लड़की यह भी कहती है कि हम लोगों की शादी करने की उमर है. पापा हम अपने पति के साथ हैं और पूरी तरह सेफ है. आपलोग धमकी देना बंद कीजिए. 

सबसे आश्चर्य की बात यह है कि वीडियो में एक जगह पर अपनी बात करने के बाद जब उसका प्रेमी संवाद शुरू कर रहा होता है तो लड़की वीडियो में मुस्कुराने लगती है. इधर, इस बाबत पूछे जाने पर कालीबाग ओपी के प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि उन्हें भी इस तरह की वीडियो वायरल होने की सूचना मिली है. अब तक की छानबीन में मालूम चला है कि लड़की बालिग है.

लव मैरिज करने वाला नितेश अपने ससुर को संबोधित करते हुए वह कहता है, 'ससुर जी, मान जाइए, परेशान करना बंद कीजिए.' वीडियो में वह कहता है कि उन दानों ने शादी की है और उसकी पत्‍नी ने दिखाने के लिए मंगल सूत्र नहीं पहना है. इस युवती कृति का परिवार राजनीतिक रसूख वाला बताया जा रहा है. कृति की दादी नगर के वार्ड पांच की पार्षद हैं. इस मामले में भी युवती के परिवार ने शादी करने वाले जोड़े पर किसी तरह के दबाव से इनकार किया है. 

कृति के चाचा संजय शर्मा कहते हैं कि दोनों बालिग हैं, उन्‍हें अपना फैसला करने का अधिकार है. उन्‍होंने कृति व उसके पति से कोई मतलब रखने से इनकार किया, लेकिन यह भी कहा कि वे जहां रहें, खुश रहें. इस मामले में युवक नितेश की मां ने बताया कि उनका बेटा कहां है? उन्‍हें मालूम नहीं. लेकिन उन्‍हें इस शादी से कोई परेशानी नहीं है. उन्‍होंने यह भी कहा कि कृति के परिवार वाले पुलिस के माध्‍यम से उन्‍हें तंग पर रहे हैं. नितेश के भाई ने भी बताया कि पुलिस उन्‍हें परेशान कर रही है.

Web Title: Inter caste marriage: lover got married and they ask for security in bihar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Biharबिहार