कुल्लू में अधिकारियों के बीच हाथापाई के मामले में डीजीपी को तीन दिन में रिपोर्ट सौंपने का निर्देश

By भाषा | Updated: June 24, 2021 19:34 IST2021-06-24T19:34:23+5:302021-06-24T19:34:23+5:30

Instructions to submit report to DGP in three days in case of scuffle between officers in Kullu | कुल्लू में अधिकारियों के बीच हाथापाई के मामले में डीजीपी को तीन दिन में रिपोर्ट सौंपने का निर्देश

कुल्लू में अधिकारियों के बीच हाथापाई के मामले में डीजीपी को तीन दिन में रिपोर्ट सौंपने का निर्देश

शिमला, 24 जून हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) संजय कुंडू को अपने सुरक्षाकर्मियों तथा कुल्लू जिले के पुलिसकर्मियों के बीच हाथापाई की जांच रिपोर्ट तीन दिन के भीतर सौंपने को कहा है।

यह घटना भुंतर हवाई अड्डे के पास मुख्यमंत्री ठाकुर और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के कुल्लू दौरे के दौरान घटी थी। घटना के बाद मुख्यमंत्री ने बुधवार को कुल्लू में संवाददाताओं से कहा कि जांच रिपोर्ट मिलने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। डीजीपी को तीन दिन के भीतर जांच रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है।

खबरों के मुताबिक, कुछ स्थानीय लोगों के वहां जमा होने और गडकरी के प्रधानमंत्री बनने के समर्थन में नारे लगाने के बाद संक्षिप्त झड़प हुई थी। मुख्यमंत्री के सुरक्षाकर्मियों ने वहां लोगों के जमा होने पर आपत्ति जतायी।

सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में कुल्लू के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बृजेश सूद को थप्पड़ मारते दिख रहे हैं। सूद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के सुरक्षा प्रभारी हैं। इस पर मुख्यमंत्री के निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) बलवंत सिंह ने एसपी को पीट दिया।

राज्य के डीजीपी ने बुधवार को एक बयान में कहा था कि घटना में शामिल तीनों अधिकारियों को बदल दिया गया है और जांच पूरी होने तक उन्हें अनिवार्य छुट्टी पर भेज दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Instructions to submit report to DGP in three days in case of scuffle between officers in Kullu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे