राजस्थान में निजी अस्पतालों को 10 प्रतिशत बिस्तर कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित रखने के निर्देश

By भाषा | Updated: April 2, 2021 23:14 IST2021-04-02T23:14:06+5:302021-04-02T23:14:06+5:30

Instructions to private hospitals in Rajasthan to keep 10 percent beds reserved for corona patients | राजस्थान में निजी अस्पतालों को 10 प्रतिशत बिस्तर कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित रखने के निर्देश

राजस्थान में निजी अस्पतालों को 10 प्रतिशत बिस्तर कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित रखने के निर्देश

जयपुर, दो अप्रैल राजस्थान सरकार ने राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या में वृद्धि को देखते हुए सरकारी के साथ साथ निजी चिकित्सालयों में भी कोरोना संक्रमितों के लिये बिस्तर आरक्षित करने के निर्देश दिए हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने इसकी जानकारी दी ।

राज्य के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने बताया कि राज्य में ऐसे चिकित्सालय जहां 60 या उससे अधिक संख्या में बिस्तर उपलब्ध है, उन्हें 10 फीसदी बिस्तर कोविड मरीजों के लिए आरक्षित रखने होंगे।

उन्होंने बताया कि ऐसे चिकित्सालयों को आईसीयू में उपलब्ध कुल बिस्तरों की संख्या का दस प्रतिशत कोरोना मरीजों के लिए आरिक्षत रखने के लिए कहा गया है और इन अस्पतालों में कोरोना मरीजों का उपचार विभाग द्वारा सितंबर 2020 में जारी निर्धारित दरों की अधिसूचना के अनुसार ही किया जाए।

शर्मा ने बताया कि कोरोना मरीजों को प्रदेश के सरकारी व निजी चिकित्सालयों में तय दरों पर उचित सुविधा मिल सके इसके लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

निजी चिकित्सालयों में दस प्रतिशत बिस्तर आरक्षित रखने के सबंध में शुक्रवार को निर्देश जारी किए गए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Instructions to private hospitals in Rajasthan to keep 10 percent beds reserved for corona patients

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे