ऑक्सीजन सांद्रक की आपूर्ति शीघ्र कराएं जाने के निर्देश

By भाषा | Updated: May 3, 2021 18:20 IST2021-05-03T18:20:28+5:302021-05-03T18:20:28+5:30

Instructions for quick supply of oxygen concentrator | ऑक्सीजन सांद्रक की आपूर्ति शीघ्र कराएं जाने के निर्देश

ऑक्सीजन सांद्रक की आपूर्ति शीघ्र कराएं जाने के निर्देश

जयपुर, तीन मई राजस्थान के मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने कोरोना संक्रमण से उपजी विशेष परिस्थितियों के मद्देनजर राज्य में ऑक्सीजन की आवश्यकता एवं उपलब्धता की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को ऑक्सीजन सांद्रक की आपूर्ति शीघ्र कराने के निर्देश दिए।

आर्य सोमवार को यहां शासन सचिवालय में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से प्रभारी अधिकारियों के साथ ऑक्सीजन सांद्रक, ऑक्सीजन टैंकर्स एवं ऑक्सीजन वितरण की स्थिति पर चर्चा कर रहे थे।

मुख्य सचिव ने कहा कि हमें कोरोना संक्रमित मरीजों को उनकी आवश्यकता के मुताबिक हर संभव चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करानी है। उन्होंने कहा कि इसमें ऑक्सीजन की जरूरत सबसे गंभीर विषय है, जिसकी सहज उपलब्धता के लिए हम लगातार प्रयासरत हैं।

उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन सांद्रक की खरीद के लिए विभिन्न फर्मों को आदेशित कर उनसे जितना संभव हो सके उतना जल्दी डिलीवरी लें।

उन्होंने कहा कि विभिन्न स्तर पर होने वाली खरीद और भामाशाह के सहयोग से मिल रहे ऑक्सीजन सांद्रक एवं टैंकर्स की एकीकृत एवं अद्यतन सूची तैयार रखें।

खान एवं पेट्रोलियम विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुबोध अग्रवाल ने बताया कि आगामी 15 मई तक लगभग 11 हजार ऑक्सीजन सांद्रक डिलीवर हो जाएंगे। राजस्थान फाउंडेशन के उपाध्यक्ष धीरज श्रीवास्तव ने बताया कि 10 लीटर क्षमता के 450 सांद्रक सात मई तक एवं 250 सांद्रक 10 मई तक मिल जाएंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Instructions for quick supply of oxygen concentrator

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे