शहरी मामलों के संस्थान ने 'समावेशी' वाराणसी की दिशा में रोडमैप बनाने के लिए परामर्श किया
By भाषा | Updated: September 10, 2021 01:45 IST2021-09-10T01:45:58+5:302021-09-10T01:45:58+5:30

शहरी मामलों के संस्थान ने 'समावेशी' वाराणसी की दिशा में रोडमैप बनाने के लिए परामर्श किया
नयी दिल्ली, नौ सितंबर राष्ट्रीय शहरी मामलों के संस्थान (एनआईयूए) ने बृहस्पतिवार को सुगम्य काशी (समावेशी वाराणसी) के विजन की दिशा में एक सहयोगी और भागीदारीपूर्ण रोडमैप तैयार करने के लिए वाराणसी में संबंधित पक्षों के लिए परामर्श का आयोजन किया।
संस्थान ने एक बयान में कहा, वाराणसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड (वीएससीएल) के साथ साझेदारी में आयोजित परामर्श का उद्देश्य संबंधित हितधारकों के साथ जुड़ना था।
संस्थान ने उन्हें बिल्डिंग एक्सेसिबल सेफ इनक्लूसिव इंडियन सिटीज (बीएएसआईआईसी) कार्यक्रम की प्रगति और समावेशन के लिए लागू की जा रही शहर की गतिविधियों से अवगत कराया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।