शहरी मामलों के संस्थान ने 'समावेशी' वाराणसी की दिशा में रोडमैप बनाने के लिए परामर्श किया

By भाषा | Updated: September 10, 2021 01:45 IST2021-09-10T01:45:58+5:302021-09-10T01:45:58+5:30

Institute of Urban Affairs consulted for roadmap towards 'inclusive' Varanasi | शहरी मामलों के संस्थान ने 'समावेशी' वाराणसी की दिशा में रोडमैप बनाने के लिए परामर्श किया

शहरी मामलों के संस्थान ने 'समावेशी' वाराणसी की दिशा में रोडमैप बनाने के लिए परामर्श किया

नयी दिल्ली, नौ सितंबर राष्ट्रीय शहरी मामलों के संस्थान (एनआईयूए) ने बृहस्पतिवार को सुगम्य काशी (समावेशी वाराणसी) के विजन की दिशा में एक सहयोगी और भागीदारीपूर्ण रोडमैप तैयार करने के लिए वाराणसी में संबंधित पक्षों के लिए परामर्श का आयोजन किया।

संस्थान ने एक बयान में कहा, वाराणसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड (वीएससीएल) के साथ साझेदारी में आयोजित परामर्श का उद्देश्य संबंधित हितधारकों के साथ जुड़ना था।

संस्थान ने उन्हें बिल्डिंग एक्सेसिबल सेफ इनक्लूसिव इंडियन सिटीज (बीएएसआईआईसी) कार्यक्रम की प्रगति और समावेशन के लिए लागू की जा रही शहर की गतिविधियों से अवगत कराया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Institute of Urban Affairs consulted for roadmap towards 'inclusive' Varanasi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे