गरीबों को 6,000 रूपये महीना देने की बजाय कांग्रेस काम की गारंटी का वादा करे: यूनियन

By भाषा | Published: April 7, 2019 01:54 PM2019-04-07T13:54:07+5:302019-04-07T13:54:07+5:30

आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में वादा किया है कि सत्ता में आने पर वह ‘न्याय योजना’ के तहत देश के 5 करोड़ गरीबों को 6,000 रूपये प्रति माह देगी।

Instead of giving 6,000 rupees a month to the poor, the Congress promises a guarantee of work: union | गरीबों को 6,000 रूपये महीना देने की बजाय कांग्रेस काम की गारंटी का वादा करे: यूनियन

यह योजना देश के 20 प्रतिशत सबसे गरीब परिवारों के लिए है। इससे 5 करोड़ गरीब परिवारों के 25 करोड़ लोगों को लाभ पहुंचेगा।

Highlightsमध्यप्रदेश शासकीय गैंगमैन श्रमिक संघ भोपाल, मध्य प्रदेश के करीब 30,000 दैनिक वेतन भोगी एवं गैंगमैन श्रमिकों का प्रदेशव्यापी संघ है। बेरोजगार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अक्षय हुंका ने कहा, ‘‘अगर ‘न्याय योजना’ में पैसा बगैर काम के दिया जा रहा है, तो यह अनुचित है।

मध्य प्रदेश के दैनिक वेतन भोगी एवं गैंगमैन श्रमिकों ने कांग्रेस के घोषणा पत्र में ‘न्याय योजना’ के तहत गरीबों को 6,000 रूपये प्रति माह बिना काम के दिये जाने के वादे को अनुचित ठहराते हुए काम की गारंटी देने की मांग की है।

दरअसल आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में वादा किया है कि सत्ता में आने पर वह ‘न्याय योजना’ के तहत देश के 5 करोड़ गरीबों को 6,000 रूपये प्रति माह देगी। मध्यप्रदेश शासकीय गैंगमैन श्रमिक संघ भोपाल के प्रदेश अध्यक्ष विजय सिंह नेगी ने ‘भाषा’ से कहा कि गरीबों की आर्थिक स्थिति सुधरनी चाहिए, उन्हें बिना काम किए कुछ देने की बजाय उन्हें नौकरी और काम के अवसर देना उनके और देश के लिए ज्यादा बेहतर होता।

मध्यप्रदेश शासकीय गैंगमैन श्रमिक संघ भोपाल, मध्य प्रदेश के करीब 30,000 दैनिक वेतन भोगी एवं गैंगमैन श्रमिकों का प्रदेशव्यापी संघ है। नेगी ने कहा, ‘‘केन्द्र एवं राज्य सरकारें आंगनवाडी, मनरेगा, जनस्वास्थ्य एवं गौ-सेवा में काम कर रहे कई कर्मियों एवं मजदूरों तथा कई संविदा कर्मियों को भी प्रति माह 6,000 रूपये वेतन नहीं देती हैं।’’

बेरोजगार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अक्षय हुंका ने कहा, ‘‘अगर ‘न्याय योजना’ में पैसा बगैर काम के दिया जा रहा है, तो यह अनुचित है। गारंटी काम की होनी चाहिए, बिना काम के पैसा देने की नहीं।’’ इसी बीच, मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने कहा, ‘‘यह योजना देश के 20 प्रतिशत सबसे गरीब परिवारों के लिए है। इससे 5 करोड़ गरीब परिवारों के 25 करोड़ लोगों को लाभ पहुंचेगा। इसमें अनुचित क्या है।’’ 

Web Title: Instead of giving 6,000 rupees a month to the poor, the Congress promises a guarantee of work: union