JNU मार्च कवर करने वाली पत्रकार ने कहा, इंस्पेक्टर ने मेरे सीने को टच किया और मुझे धक्का मारा

By भाषा | Updated: March 28, 2018 03:55 IST2018-03-28T03:55:12+5:302018-03-28T03:55:12+5:30

शुक्रवार को जेएनयू के छात्रों ने विश्वविद्यालय परिसर से संसद तक एक मार्च निकाला था। लक्ष्मी बाई नगर के संजय झील इलाके में पुलिस ने छात्रों और शिक्षकों को तितर बितर करने के लिए लाठी चार्ज किया और पानी की धारा उन पर छोड़ी।

inspector touched my breast and pushed me during jnu student protest says journalist | JNU मार्च कवर करने वाली पत्रकार ने कहा, इंस्पेक्टर ने मेरे सीने को टच किया और मुझे धक्का मारा

JNU मार्च कवर करने वाली पत्रकार ने कहा, इंस्पेक्टर ने मेरे सीने को टच किया और मुझे धक्का मारा

नई दिल्ली, 28 मार्चः जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के छात्रों की रैली कवर करने के दौरान दिल्ली पुलिस के एक इंस्पेक्टर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाने वाली एक पत्रकार ने अपनी शिकायत में कहा है कि पुलिस कर्मी ने उसके सीने को छुआ था, जबकि उसने उसे बता दिया था कि वह मीडिया से है। पुलिस ने बताया कि घटना के संबंध में सोमवार को एक मामला दर्ज किया गया और जांच की जा रही है।

उन्होंने बताया कि छेड़छाड़ के आरोपी विद्याधर सिंह को जिला लाइन्स भेज दिया गया है। सिंह दिल्ली छावनी में एसएचओ है। यह कथित घटना पिछले सप्ताह हुई थी जब शिकायतकर्ता जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा आयोजित एक मार्च को कवर कर रही थी।

शिकायतकर्ता ने कहा कि वह अपने एक सहयोगी पत्रकार के साथ, विरोध स्थल के समीप सर्विस लेन में खड़ी थी। उसी दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को लाठियों से मारना शुरू किया। पीड़ित का आरोप है कि उसे और अन्य पत्रकार को सिंह ने धक्का दिया।

पीड़ित ने शिकायत में कहा है 'तब हम दोनों ने सिंह को बताया कि हम पत्रकार हैं। तब वह कुछ पल के लिए पीछे हुआ। उसके बाद वह फिर से हमारी ओर बढ़ा, वह मेरे सीने के बिल्कुल करीब आ गया, उसने अपना हाथ मेरे दाहिने वक्ष पर रखा और मुझे फिर से धक्का दिया।' 

पत्रकार ने दावा किया कि जब उसका और अन्य मीडिया सहयोगियों का घटना को लेकर सिंह से सामना कराया गया तो उसने मुझे कहा कि मैं झूठ बोल रही हूं। शिकायत के बाद मामले की सतर्कता जांच के आदेश दे दिए गए। पत्रकार ने घटना की जांच करने वालों के सामने अपने आरोप दोहराए। पुलिस इन्स्पेक्टर ने आरोपों से इंकार किया है। यह मामला विस्तृत जांच के लिए सोमवार को अपराध शाखा को सौंप दिया गया।

आपको बता दें कि शुक्रवार को जेएनयू के छात्रों ने विश्वविद्यालय परिसर से संसद तक एक मार्च निकाला था। लक्ष्मी बाई नगर के संजय झील इलाके में पुलिस ने छात्रों और शिक्षकों को तितर बितर करने के लिए लाठी चार्ज किया और पानी की धारा उन पर छोड़ी। प्रदर्शन कवर करने आए पत्रकार भी इससे नहीं बच सके। दो पत्रकारों ने मार्च के दौरान हिंसक घटनाओं के संदर्भ में अलग अलग शिकायतें दर्ज कराई हैं। एक ने छेड़छाड़ की और दूसरे ने हमले की शिकायत दर्ज कराई है।

प्रदर्शन के दौरान एक फोटो पत्रकार का कैमरा कथित तौर पर छीनने के लिए रविवार को एक महिला कॉन्स्टेबल और एक पुरूष हेड कॉन्स्टेबल को निलंबित कर दिया गया।

Web Title: inspector touched my breast and pushed me during jnu student protest says journalist

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे