पुलिस महानिरीक्षक,पत्नी और सहायक कोरोना वायरस से संक्रमित
By भाषा | Updated: April 2, 2021 14:21 IST2021-04-02T14:21:35+5:302021-04-02T14:21:35+5:30

पुलिस महानिरीक्षक,पत्नी और सहायक कोरोना वायरस से संक्रमित
बरेली (उप्र), दो अप्रैल उत्तर प्रदेश के बरेली से हाल ही में लखनऊ स्थानांतरित किये गये पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) राजेश पांडेय, उनकी पत्नी और सहायक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। उनका बरेली के एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है।
पांडेय ने शुक्रवार को ट्वीट करके अपने और अपने परिवार के संक्रमित होने की जानकारी साझा की और संपर्क में आए लोगों से जांच कराने की अपील की है।
जानकारी के मुताबिक तीन दिन पहले उनके बेटे में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी।
पांडेय ने शुक्रवार को बताया कि उन्हें संक्रमण से बचाव का टीका लग चुका था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।