बीएसएफ जम्मू फ्रंटियर के महानिरीक्षक एन एस जामवाल अतिरिक्त महानिदेशक बनाये गये

By भाषा | Updated: September 29, 2021 17:48 IST2021-09-29T17:48:32+5:302021-09-29T17:48:32+5:30

Inspector General of BSF Jammu Frontier NS Jamwal appointed as Additional Director General | बीएसएफ जम्मू फ्रंटियर के महानिरीक्षक एन एस जामवाल अतिरिक्त महानिदेशक बनाये गये

बीएसएफ जम्मू फ्रंटियर के महानिरीक्षक एन एस जामवाल अतिरिक्त महानिदेशक बनाये गये

जम्मू, 29 सितंबर सीमा सुरक्षा बल के महानिरीक्षक (जम्मू फ्रंटियर) एन एस जामवाल को पदोन्नत कर अतिरिक्त महानिदेशक बनाया गया है और उनकी तैनाती पश्चिमी कमान, चंडीगढ़ में की गयी है।

बल के प्रवक्ता ने बुधवार को यह जानकारी दी। उनके अनुसार जम्मू के निवासी जामवाल का 37 सालों का शानदार करियर है और विभिन्न क्षेत्रों में उन्हें महारत हासिल हैं । उन्हें मंगलवार को यह पदोन्नति आदेश मिला।

प्रवक्ता के अनुसार, जामवाल 1984 में सहायक कमांडेंट (सीधे प्रवेश) के तहत बीएसएफ में शामिल हुए थे और उन्होंने मेघालय, मणिपुर, मिजोरम एवं कछार तथा जम्मू कश्मीर एवं उत्तरी बंगाल जैसी पूर्वी एवं पश्चिमी सीमाओं पर और बीएसएफ अकादमी टेकनपुर में अपनी सेवाएं दीं।

प्रवक्ता के मुताबिक, जामवाल 1995 - 98 के दौरान प्रतिनियुक्त पर एनएसजी में थे और वह रक्षा अध्ययन एवं विश्लेषण संस्थान (आईडीएसए) में शोध फेलो भी रहे। उन्हें राष्ट्रपति के पुलिस पदक सहित विभिन्न अलंकरणों से सम्मानित किया जा चुका है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Inspector General of BSF Jammu Frontier NS Jamwal appointed as Additional Director General

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे