यूपी के इटावा में थाने के भीतर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति का हुआ अपमान, जानिए पूरा मामला

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: July 29, 2022 09:49 PM2022-07-29T21:49:56+5:302022-07-29T21:55:56+5:30

यूपी के इटावा जनपद के चौबिया थाने में कथित तौर पर संविधान के जनक डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति के कथित अपमान का मामला सामने आया है।

Inside the police station in Etawah, UP, a case of insult to the statue of Dr. Bhimrao Ambedkar came to the fore, know the whole matter | यूपी के इटावा में थाने के भीतर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति का हुआ अपमान, जानिए पूरा मामला

यूपी के इटावा में थाने के भीतर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति का हुआ अपमान, जानिए पूरा मामला

Highlightsइटावा के चौबिया थाने में हुआ संविधान के जनक डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति का अपमानडॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति मिली थाने के टॉयलेट में इटावा पुलिस प्रशासन ने मामले में सख्ती दिखाते हुए एक दरोगा और दो सिपाहियों को किया निलंबित

इटावा: उत्तर प्रदेश पुलिस प्रशासन पर एक गंभीर आरोप लगा है कि इटावा जनपद के चौबिया थाने में कथित तौर पर देश के संविधान जनक डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को कथिततौर पर अपमानित करने का प्रयास किया गया है। इस मामले में सोशल मीडिया कथित वीडियो वायरल होने से इटावा शहर ही नहीं पूरे जिला पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। बवाल मचने के बाद जिला पुलिस ने चौबिया थाने के एक दरोगा व दो सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक बीते गुरुवार की रात इटावा में लोगों के बीच एक वीडियो वायरल होने लगा, जिसमें कथित तौर पर दिखाया गया था कि थाने के टॉयलेट में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पड़ी हुई है। कहा जा रहा है कि वीडियो में चौबिया थानाध्यक्ष का कमरा भी दिखाई दे रहा है।

वीडियो के प्रकाश में आने के बाद इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश सिंह ने मामले का संज्ञान लेते हुए फौरन इस मामले की जांच का आदेश एसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह को दिया। जिन्होंने शुक्रवार की सुबह एसएसपी जयप्रकाश सिंह को चौबिया थाने में तैनात सभी पुलिसकर्मियों से बयान लेकर रिपोर्ट पेश की। जिसके आधार पर एसएसपी सिंह ने चैबिया थाने के दरोगा धर्मेंद्र शर्मा, सिपाही कुलदीप और सिपाही सचिन को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया।

पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने के बाद एसएसपी जयप्रकाश सिंह ने कहा कि वायलर वीडियो के संबंध में हुई जांच में प्रथम दृष्टया दोषी पाये गये एक दरोगा और दो सिपाहियों को पद से निलंबित कर दिया गया। पूछताछ में इनकी भूमिका संदिग्ध लगी है। अभी मामले की छानबीन की जा रही है। एसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह यह पता लगाने के प्रयास कर रहे हैं कि आखिर थाने में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति कहां से आई।

वहीं इस विवाद में स्थानीय लोगों का कहना है कि दो साल पहले चौबिया थाना क्षेत्र के बीना गांव में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को लेकर दो पक्षों में विवाद पैदा हो गया था। मामले में बीचबचाव करने पहुंची चौबिया थाने की पुलिस ने उस समय डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को जब्त कर लिया था और अपने साथ थाने ले गई थी। लोगों को आशंका है कि ये वही मूर्ति है, जिसे वायलर वीडियो में कथित तौर पर थाने के टॉयलेट में पाया गया है। 

Web Title: Inside the police station in Etawah, UP, a case of insult to the statue of Dr. Bhimrao Ambedkar came to the fore, know the whole matter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे