मुंबई, 10 मार्च स्कॉर्पीन श्रेणी की तीसरी स्टील्थ पनडुब्बी आईएनएस करंज बुधवार को यहां भारतीय नौसेना के बेड़े में शामिल हो गई।
शक्तिशाली हथियारों और सेंसरों से लैस यह पनडुब्बी समुद्री सतह के ऊपर या नीचे किसी भी खतरे का मुहंतोड़ जवाब दे सकती है।
इस मौके पर नौसेना के जहाज निर्माण स्थल पर हुए एक कार्यक्रम में पूर्व नौसेना प्रमुख एडमिरल वी एस शेखावत मुख्य अतिथि थे।
नौसेना के एक प्रवक्ता ने एक विज्ञप्ति में कहा कि मुंबई स्थित मजगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (एमडीएल) फ्रांस के नौसेना समूह के साथ मिलकर भारत में स्कॉर्पीन श्रेणी की छह पनडुब्बियों का निर्माण कर रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।