नवोन्मेषी किसान ने महाराष्ट्र के नासिक जिले में सेब की खेती की

By भाषा | Updated: June 15, 2021 19:38 IST2021-06-15T19:38:16+5:302021-06-15T19:38:16+5:30

Innovative farmer cultivates apple in Nashik district of Maharashtra | नवोन्मेषी किसान ने महाराष्ट्र के नासिक जिले में सेब की खेती की

नवोन्मेषी किसान ने महाराष्ट्र के नासिक जिले में सेब की खेती की

नासिक, 15 जून भारत में सेब की फसल आम तौर पर जम्मू- कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में होती है, लेकिन महाराष्ट्र के नासिक जिले के एक उद्यमी किसान ने यहां पास में स्थित अपने बाग में इस फल की सफलतापूर्वक खेती की है ।

नासिक अंगूर और अनार की खेती के लिए जाना जाता है, लेकिन किसान पंढरीनाथ नेवबा हयालिज के प्रयासों की वजह से उत्तरी महाराष्ट्र के इस जिले की बागवानी फसलों की सूची में सेब भी शामिल हो गया है। माना जाता है कि सेब ठंडी जलवायु में उगता है।

सतना तालुका के अखतवाडे गांव के रहने वाले हयालिज कुछ अलग करना चाहते थे। प्रायोगिक आधार पर, उन्होंने लगभग 10 गुंठा (0.25 एकड़) भूमि पर सेब के 25 से 30 पौधे लगाए और उनकी कोशिशें कामयाब हुईं और सेब के पेड़ों पर फल आ गए।

स्थानीय मीडिया ने उनके हवाले से कहा, “मेरे पास अनार और अंगूर के बाग हैं, लेकिन मैं कुछ अलग करना चाहता था और इसलिए मैंने सेब की खेती को चुना। मैं सफलता से संतुष्ट हूं।”

नासिक जिले से कृषि उत्पाद दुनिया भर में निर्यात किए जाते हैं। जिले के सतना और बगलान तालुका को गुणवत्तापूर्ण अंगूर और अनार के उत्पादन और उन्हें निर्यात करने के लिए जाना जाता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Innovative farmer cultivates apple in Nashik district of Maharashtra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे