जम्मू कश्मीर के हैदरपुरा में हुई मुठभेड़ में घायल चिकित्सक की मौत

By भाषा | Updated: November 16, 2021 12:18 IST2021-11-16T12:18:10+5:302021-11-16T12:18:10+5:30

Injured doctor dies in encounter in Jammu and Kashmir's Hyderpura | जम्मू कश्मीर के हैदरपुरा में हुई मुठभेड़ में घायल चिकित्सक की मौत

जम्मू कश्मीर के हैदरपुरा में हुई मुठभेड़ में घायल चिकित्सक की मौत

श्रीनगर, 16 नवंबर जम्मू कश्मीर के हैदरपुरा में हुई मुठभेड़ में घायल एक चिकित्सक की मंगलवार तड़के मौत हो गई। इसके साथ ही मुठभेड़ में मरने वालों की संख्या चार हो गई है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मुदासिर गुल सोमवार को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में घायल हो गए थे। ऐसा बताया जा रहा है कि वह एक दंत चिकित्सक थे।

पुलिस ने बताया कि हैदरपुरा इलाके में सोमवार शाम हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी और उनका एक साथी मारा गया था। इनमें से एक की पहचान मोहम्मद अल्ताफ भट के तौर पर हुई है। भट की मुठभेड़ स्थल के पास हार्डवेयर की एक दुकान थी और वह सीमेंट ‘डीलर’ भी था।

कश्मीर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने कहा कि आतंकवादियों की गोलीबारी में एक नागरिक घायल हो गया। कुमार ने ट्वीट किया, ‘‘ आतंकवादियों द्वारा की गई गोलीबारी में घायल हुए मकान मालिक की मौत हो गई है। उसके मकान की पहली मंजिल पर आतंकवादी छुपे थे। सूत्रों और डिजिटल साक्ष्य के अनुसार, वह आतंकवादियों के एक सहयोगी के तौर पर काम कर रहा था। तलाश अभियान अब भी जारी है।’’

भट के परिवार ने हालांकि उसके आतंकवाद से कोई संबंध ना होने का दावा किया है।

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने मामले की जांच की मांग की है।

पार्टी ने ट्वीट किया, ‘‘ ये आरोप गंभीर हैं और इनकी तत्काल जांच होनी चाहिए। जम्मू-कश्मीर पुलिस कम से कम उसका शव परिवार को सौंप दे, ताकि उसका ठीक ढंग से अंतिम संस्कार किया जा सके।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Injured doctor dies in encounter in Jammu and Kashmir's Hyderpura

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे