प्रभावशाली नागरिक संगठन ने की हैदरपोरा मुठभेड़ मामले की न्यायिक जांच की मांग

By भाषा | Updated: November 19, 2021 14:00 IST2021-11-19T14:00:25+5:302021-11-19T14:00:25+5:30

Influential civic organization demands judicial inquiry into Hyderpora encounter case | प्रभावशाली नागरिक संगठन ने की हैदरपोरा मुठभेड़ मामले की न्यायिक जांच की मांग

प्रभावशाली नागरिक संगठन ने की हैदरपोरा मुठभेड़ मामले की न्यायिक जांच की मांग

श्रीनगर, 19 नवंबर जम्मू-कश्मीर के नागरिक समूह ‘ग्रुप ऑफ कंसर्न सिटीजन्स’ (जीसीसी) ने हैदरपोरा मुठभेड़ मामले की मजिस्ट्रेट जांच के बजाय न्यायिक जांच कराने की मांग की है।

जीसीसी, एक गैर-राजनीतिक समूह है, जिसमें पूर्व कुलपति, बुद्धिजीवी, अधिवक्ता, शिक्षाविद, वैज्ञानिक, सामाजिक कार्यकर्ता, पूर्व न्यायाधीश आदि शामिल हैं। जीसीसी ने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा को एक पत्र लिखकर यह मांग की।

पुलिस के अनुसार, हैदरपोरा मुठभेड़ में एक पाकिस्तानी आतंकवादी और उसके तीन स्थानीय साथी सहित चार लोग मारे गए थे,वहीं स्थानीय निवासियों के परिवारों ने दावा किया है कि उनके परिवार के सदस्य निर्दोष थे। उपराज्यपाल ने बृहस्पतिवार को मामले की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए थे।

जीसीसी ने पूर्व में निशाना बनाकर कश्मीरी पंडितों सहित आम नागरिकों की हत्या की कड़ी निंदा की थी और इन ‘‘बर्बर अपराधों’’ के लिए जिम्मेदार लोगों को न्याय के दायरे में लाने के लिए विस्तृत जांच की मांग की थी।

हैदरपोरा घटना की जांच के सिन्हा के आदेश का स्वागत करते हुए जीसीसी ने कहा कि हाल में बढ़ी आम नागरिकों की हत्या की घटनाओं से वह स्तब्ध है।

समूह ने एक पत्र में कहा, ‘‘ और आपसे एक कार्यकारी अधिकारी के बजाय उच्च न्यायालय के मौजूदा न्यायाधीश द्वारा एक स्वतंत्र, न्यायिक जांच कराने की अपील करते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Influential civic organization demands judicial inquiry into Hyderpora encounter case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे