एलओसी पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, भारतीय सेना ने 2 आतंकियों को ढेर किया, हाई अलर्ट पर जम्मू कश्मीर

By सुरेश एस डुग्गर | Published: May 3, 2023 03:34 PM2023-05-03T15:34:41+5:302023-05-03T15:43:47+5:30

उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के टंगधार में भारतीय सेना ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकियों को मार गिराया। खुफिया जानकारी के अनुसार आतंकी कश्मीर में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने का मौका तलाश रहे हैं।

Infiltration attempt on LoC failed, Indian Army killed 2 terrorists, Jammu and Kashmir on high alert | एलओसी पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, भारतीय सेना ने 2 आतंकियों को ढेर किया, हाई अलर्ट पर जम्मू कश्मीर

एलओसी पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, दो आतंकी ढेर (फाइल फोटो)

जम्मू: भारतीय सेना ने बुधवार को उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के टंगधार के जब्दी इलाके में एलओसी पर घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे दो पाकिस्तानी आतंकी को मार गिराया। सैन्य अधिकारियों ने बताया वे बाकी घुसपैठियों की तलाश कर रहे हैं।

इसके साथ ही कश्मीर में बड़े आतंकी हमले की साजिश की खुफिया जानकारी के बाद जम्मू कश्मीर में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। इसके चलते जम्मू-पठानकोट राष्ट्री राजमार्ग पर स्थित सारे आर्मी स्कूलों को एतिहात बरतने की सलाह दी गई है। 

कश्मीर में आतंकी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में

दरअसल बीते दिनों पठानकोट से लगती भारत-पाकिस्तान सीमा पर 3 संदिग्ध देखे गए थे। बीएसएफ द्वारा रोके जाने पर वे फायरिंग करते हुए फरार हो गए थे। इस बीच खुफिया एजेंसियों ने जानकारी दी कि आतंकी 5 मई या उससे पहले जम्मू कश्मीर में किसी बड़े हमले की तैयारी कर रहे हैं।

खुफिया एजेंसी की रिपोर्टस के मुताबिक आतंकी पुलवामा हमले की तरह ही सुरक्षाबलों के काफिले या फिर उरी आतंकी हमले की भांति किसी सैन्य शिविर को निशाना बनाने की योजना बना रहे हैं। इसे देखते हुए पठानकोट से लेकर जम्मू कश्मीर तक हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है।

यहां आर्मी कैंट के अंदर स्थित आर्मी पब्लिक स्कूलों को एहतियात के तौर पर एक दिन के लिए बंद कर दिया गया था वहीं पूरे जम्मू कश्मीर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस, एसओजी सेना और अर्धसैनिक बलों के जवानों को राष्ट्रीय राजमार्ग पर तैनात किया गया है।

सीमा पार से लगातार हो रही है घुसपैठ की कोशिश

जम्मू कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि घुसपैठ में कमी आने के बावजूद सीमा पार से भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की कोशिशें अभी भी जारी हैं। उन्होंने कहा, घुसपैठ की बाकी कोशिशों को खत्म कर दिया जाएगा। हालांकि सीमा पार से शांति के दुश्मन लगातार घुसपैठ करते रहते हैं।

दरअसल जम्मू कश्मीर में बहाल होती शांति और विकास से बेहाल पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई और उसके द्वारा पोषित आतंकी गुट पुलवामा जैसा हमला दोहराने का षड्यंत्र रच रहे हैं। ऐसी खूफिया सूचना है कि वह वीबीआइईडी (शक्तिशाली आइईडी से लैस वाहन) के जरिए जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग या किसी महत्वपूर्ण प्रतिष्ठान पर हमला कर सकते हैं। हमले को अंजाम देने का जिम्मा दक्षिण कश्मीर में सक्रिय जैश कमांडर मूसा सुलेमानी को सौंपा गया है।

सूत्र बता रहे हैं कि एलओसी के पार उस कश्मीर के अग्रिम सीमावर्ती इलाकों में पाकिस्तानी सेना ने पांच नए लांचिंग पैड तैयार किए हैं। इन पर 30 आतंकियों को जम्मू कश्मीर में घुसपैठ के लिए तैयार रखा गया है। पुंछ में कृष्णा घाटी सेक्टर के सामने वाले उस कश्मीर में राड कठार में छह-छह आतंकियों के दो गुट हैं, जबकि भिंबर गली के सामने एलओसी के पार खुई रट्टा में पांच, उत्तरी कश्मीर में जिला कुपवाड़ा में नौगाम सेक्टर में एलओसी के पास खरंजन में चार, टंगडार सेक्टर में एलओसी के पास लीपा घाटी में चार और उड़ी-बारामुल्ला में एलओसी के पार बाग में पांच आतंकी हैं।

Web Title: Infiltration attempt on LoC failed, Indian Army killed 2 terrorists, Jammu and Kashmir on high alert

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे