खतरे की घंटी, कोरोना मुक्त घोषित महराजगंज में मिला संक्रमित व्यक्ति

By भाषा | Updated: April 30, 2020 12:01 IST2020-04-30T12:01:08+5:302020-04-30T12:01:08+5:30

उत्तर प्रदेश भारत के कोरोना प्रभावित राज्यों में टॉप 10 में शामिल है. यहां महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश और राजस्थान के बाद सबसे ज्यादा केस सामने आए हैं.

infected person found in corona free declared Maharajganj uttar pradesh | खतरे की घंटी, कोरोना मुक्त घोषित महराजगंज में मिला संक्रमित व्यक्ति

लोकमत फाइल फोटो

Highlightsदेश में कोविड-19 महामारी की वजह से 33,050 लोग संक्रमित हैं और 1074 लोगों ने दम तोड़ा हैउत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के अब तक 2134 मामले आए हैं और इससे 39 लोगों की मौत हुई है.

हाल ही में कोरोना मुक्त घोषित किए गए उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में दिल्ली से लौटे एक व्यक्ति को कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है। जिलाधिकारी उज्ज्वल कुमार ने गुरुवार (30 अप्रैल) को बताया करीब छह दिन पहले एक व्यक्ति दिल्ली से महराजगंज जिले के पनियरा स्थित रतनपुरवा गांव में आया था। बुधवार को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज से उसकी कोरोना जांच रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हई।

उन्होंने बताया कि उस व्यक्ति के परिवार के सभी सदस्य और उसके संपर्क में आए सभी लोगों को पृथक कर दिया गया। रास्तों को सील कर दिया गया है और सैनेटाइजेशन का काम किया जा रहा है। गौरतलब है कि महराजगंज उत्तर प्रदेश के उन चंद जिलों में शामिल था, जहां कोरोना संक्रमण का एक भी सक्रिय मामला नहीं था। 

उत्तर प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमित रोगियों का आंकड़ा 2,134 तक पहुंच गया । राज्य में इसके साथ पांच और व्यक्तियों की मौत हुई है जिससे मरने वालों का आंकड़ा 39 पहुंच गया है। राज्य में कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों का आंकड़ा 510 तक पहुंच गया है। 

देश में बढ़ रहे हैं कोरोना वायरस के मामले

देश में कोविड-19 महामारी की वजह से 33,050 लोग संक्रमित हैं और बुधवार से अब तक 66 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 1,074 तक पहुंच गई। मंत्रालय ने कहा कि देश में कोरोना वायरस से संक्रमित 23,651 लोगों का इलाज चल रहा है जबकि 8,324 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है। देश में कुल संक्रमित लोगों में से 111 विदेशी नागरिक हैं। 

बुधवार से अब तक संक्रमण के कारण 66 लोगों की मौत हुई है जिनमें से 32 महाराष्ट्र में, 16 गुजरात में, 10 मध्य प्रदेश में, तीन उत्तर प्रदेश में, तमिलनाडु और दिल्ली में दो-दो जबकि कर्नाटक में एक व्यक्ति की मौत हुई। महाराष्ट्र में अब तक 432 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके बाद गुजरात में 197, मध्य प्रदेश में 129, दिल्ली में 56, राजस्थान में 51, उत्तर प्रदेश में 39 और आंध्र प्रदेश में 31 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि तमिलनाडु में 27, तेलंगाना में 26, पश्चिम बंगाल में 22, कर्नाटक में 21 और पंजाब में 19 लोगों की मौत हो चुकी है। 

जम्मू-कश्मीर में अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है जबकि केरल में चार, झारखंड और हरियाणा में तीन-तीन, बिहार में दो लोगों की मौत हुई है। मंत्रालय ने बताया कि मेघालय, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा और असम में एक-एक व्यक्ति की मौत संक्रमण के कारण हो चुकी है।

Web Title: infected person found in corona free declared Maharajganj uttar pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे