इनेलो समर्थक किसानों के साथ करेंगे दिल्ली कूच, चाहे इसके लिए जेल ही क्यों न हो : राठी

By भाषा | Published: November 25, 2020 06:01 PM2020-11-25T18:01:27+5:302020-11-25T18:01:27+5:30

Inelo will travel with the farmers, even though there is a jail for this: Rathi | इनेलो समर्थक किसानों के साथ करेंगे दिल्ली कूच, चाहे इसके लिए जेल ही क्यों न हो : राठी

इनेलो समर्थक किसानों के साथ करेंगे दिल्ली कूच, चाहे इसके लिए जेल ही क्यों न हो : राठी

भिवानी, 25 नवंबर इनेलो के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी ने कहा कि अघोषित आपातकाल के चलते किसानों की आवाज दबाई जा रही है।

राठी ने कृषि कानूनों के विरोध में किसानों के दिल्ली कूच को लेकर कहा कि इनेलो किसानों के साथ है और पार्टी समर्थक किसानों के साथ दिल्ली कूच करेंगे, चाहे इसके लिए उन्हें जेल ही क्यों नहीं जाना पड़े।

उल्लेखनीय है कि राठी बुधवार को भिवानी पहुंचे थे।

उन्होंने कहा कि आज अघोषित आपातकाल है, जिसके तहत किसानों की आवाज दबाई जा रही है।

उन्होंने किसान नेताओं की गिरफ्तारी को गलत बताया और साथ ही तीनों कृषि कानूनों को किसान और समाज विरोधी कऱार दिया।

राठी ने पानीपत में भाजपा नेता की आत्महत्या मामले में वहां की पुलिस अधीक्षक (एसपी) के खिलाफ दर्ज की गई शिकायत पर आपत्ति जताई।

उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस अधीक्षक (एसपी) दोषी है तो फिर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक के साथ गृह मंत्री व मुख्यमंत्री भी दोषी हैं।

उन्होंने कहा कि कार्रवाई करनी है तो एसपी के खिलाफ नहीं, बल्कि उन शराब माफियाओं के खिलाफ करनी चाहिए, जो नकली शराब बेच कर सैंकड़ों लोग की जान ले गए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Inelo will travel with the farmers, even though there is a jail for this: Rathi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे