मुख्यमंत्री गहलोत से मिले उद्योगपति हिंदुजा बंधु
By भाषा | Updated: December 20, 2021 12:12 IST2021-12-20T12:12:12+5:302021-12-20T12:12:12+5:30

मुख्यमंत्री गहलोत से मिले उद्योगपति हिंदुजा बंधु
जयपुर, 20 दिसंबर प्रमुख उद्योगपतियों -अशोक हिंदुजा और प्रकाश हिंदुजा ने सोमवार को यहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की।
इस दौरान हिंदुजा समूह के राजस्थान में मौजूदा व भावी निवेश के बारे में चर्चा हुई।
मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, “हिंदुजा समूह के अशोक हिंदुजा और प्रकाश हिंदुजा ने आज मुझसे मुलाकात की। उन्होंने राज्य में समूह के मौजूदा निवेश और अक्षय ऊर्जा, परिवहन और अन्य क्षेत्रों में निवेश के बारे में चर्चा की। उन्होंने युवाओं के लिए रोजगार के लिए अवसर बढ़ाने के लिए भी गहरी दिलचस्पी दिखाई।”
इससे पहले, रविवार को अनिल अग्रवाल और लक्ष्मी निवास मित्तल ने भी यहां मुख्यमंत्री गहलोत से मुलाकात की थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।