इंद्रेश कुमार का दावा, गत वर्षों में संघ के प्रति ईसाई समुदाय की सोच में बदलाव आया

By भाषा | Updated: December 21, 2021 01:04 IST2021-12-21T01:04:09+5:302021-12-21T01:04:09+5:30

Indresh Kumar claims, there has been a change in the thinking of the Christian community towards the Sangh in the last years | इंद्रेश कुमार का दावा, गत वर्षों में संघ के प्रति ईसाई समुदाय की सोच में बदलाव आया

इंद्रेश कुमार का दावा, गत वर्षों में संघ के प्रति ईसाई समुदाय की सोच में बदलाव आया

नयी दिल्ली, 20 दिसंबर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के वरिष्ठ नेता इंद्रेश कुमार ने सोमवार को दावा किया कि पिछले कुछ वर्षों में संघ के प्रति ईसाई समुदाय की सोच में बदलाव आया है क्योंकि इन्होंने महसूस किया कि संगठन से 'नफरत' करने से उन्हें कुछ हासिल नहीं हुआ।

कुमार ने यहां 'ग्लोबल एंग्लिकन फ्यूचर कॉन्फ्रेंस' और 'एंग्लिकन बिशप काउंसिल ऑफ इंडिया' के तत्वावधान में क्रिसमस मनाने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम के इतर संवाददाताओं से कहा कि देश में आरएसएस के प्रति ईसाई समुदाय की सोच में बदलाव और राष्ट्रवाद के विचार के साथ ''एक नया भारत जन्म ले रहा है।''

वहीं, अहमदाबाद में आयोजित एक कार्यक्रम में संघ के संयुक्त महासचिव मनमोहन वैद्य ने सोमवार को कहा कि संघ के लाखों स्वयंसेवकों ने कोविड-19 महामारी के दौरान संकटग्रस्त लोगों की मदद की है।

वैद्य ने आरएसएस के गुजरात मुख्यालय में संघ की ''सेवागाथा'' वेबसाइट के गुजराती संस्करण की शुरुआत के मौके पर संबोधित करते हुए कहा कि लगभग साढ़े पांच लाख स्वयंसेवकों ने महामारी के दौरान संकटग्रस्त लोगों की मदद की, यह जानने के बावजूद कि ये संक्रमण उनके लिए भी खतरनाक साबित हो सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indresh Kumar claims, there has been a change in the thinking of the Christian community towards the Sangh in the last years

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे