इंदौर: डॉक्टर ने मॉल की चौथी मंजिल से कूद कर की आत्महत्या, रीढ़ की बीमारी से थे परेशान

By मुकेश मिश्रा | Updated: March 13, 2023 20:17 IST2023-03-13T20:17:11+5:302023-03-13T20:17:11+5:30

जानकारी के मुताबिक डॉ सोनी की पत्नी भी डॉक्टर है। उनकी एक ही बेटी है, जो मुम्बई में रहती है। प्रारंभिक तौर पर आत्महत्या की वजह बीमारी बताई जा रही है। डॉक्टर सोनी लंबे समय से रीढ़ की हड्डी की बीमारी से ग्रसित था।

Indore: The doctor committed suicide by jumping from the fourth floor of the mall, was troubled by spinal disease | इंदौर: डॉक्टर ने मॉल की चौथी मंजिल से कूद कर की आत्महत्या, रीढ़ की बीमारी से थे परेशान

इंदौर: डॉक्टर ने मॉल की चौथी मंजिल से कूद कर की आत्महत्या, रीढ़ की बीमारी से थे परेशान

Highlightsआत्महत्या की वजह बीमारी से उत्पन्न डिप्रेशन बताया जा रहा हैएडिशनल एडीसीपी राजेश व्यास ने बताया कि मृतक डॉक्टर का नाम मनमोहन सोनी है

इंदौरः मध्य प्रदेश के इंदौर में एक 65 वर्षीय डॉक्टर ने विजयनगर क्षेत्र में स्थित सी-21 मॉल की चौथी मंजिल से कूद कर सोमवार शाम को आत्महत्या कर ली। वह सुबह अपने ड्राइवर के साथ मॉल पहुंचा था, जहां उसने खुद की जीवन लीला को समाप्त कर लिया। आत्महत्या की वजह बीमारी से उत्पन्न डिप्रेशन बताया जा रहा है।

एडिशनल एडीसीपी राजेश व्यास ने बताया कि मृतक डॉक्टर का नाम मनमोहन सोनी है, जो चोइथराम अस्पताल में प्रेक्टिस करता था। वह सुबह भंवरकुआं स्थित अपने घर से बगैर खाना खाएं ड्राइवर के साथ निकला था और सी-21 मॉल पहुंचकर ड्राइवर को गाड़ी पार्क करने के लिए कहा। जिसके बाद वह मॉल के अंदर चला गया। 

करीब 3 घंटे तक ड्राइवर मॉल के बाहर खड़ा रहा। ड्राइवर ने कॉल किया तो उसने आने की बात कही। लेकिन देर तक डॉक्टर के बाहर नहीं आने पर ड्राइवर मॉल के अंदर गया तो पता चला कि डॉक्टर ने चौथी मंजिल से कूदकर सुसाइड कर लिया। इसके बाद उसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। वहीं घटना की जानकारी के बाद परिवार के सदस्य भी अस्पताल पहुंच गए। 

जानकारी के मुताबिक डॉ सोनी की पत्नी भी डॉक्टर है। उनकी एक ही बेटी है, जो मुम्बई में रहती है। प्रारंभिक तौर पर आत्महत्या की वजह बीमारी बताई जा रही है। डॉक्टर सोनी लंबे समय से रीढ़ की हड्डी की बीमारी से ग्रसित था। इंदौर स्थित बॉम्बे हॉस्पिटल में इलाज करा रहे थे। शनिवार को भी वे हॉस्पिटल गए थे। कुछ जांच कराई थी। गुरुवार को वे बेटी के पास मुम्बई जाने वाले थे। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

Web Title: Indore: The doctor committed suicide by jumping from the fourth floor of the mall, was troubled by spinal disease

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे