इंदौर मंदिर हादसा: हादसे में 14 लोगों की मौत, पीड़ित परिवारों के लिए कंट्रोल रूम गठित, एनडीआरएफ की टीम बचाव कार्य

By मुकेश मिश्रा | Updated: March 30, 2023 21:50 IST2023-03-30T21:49:03+5:302023-03-30T21:50:11+5:30

Indore temple accident: जिलाधिकारी डॉ. टी. इलैयाराजा ने मंदिर दुर्घटना में घायलों और लापता व्यक्तियों की जानकारी के लिए कंट्रोल रूम गठित किया करते हुए टेलीफोन नंबर 0731 - 2535555* जारी किया है।

Indore temple accident 14 people died control room set up victims' families NDRF team rescue work | इंदौर मंदिर हादसा: हादसे में 14 लोगों की मौत, पीड़ित परिवारों के लिए कंट्रोल रूम गठित, एनडीआरएफ की टीम बचाव कार्य

दुर्घटना पर जानकारी और पीड़ित परिवारों के लिए कंट्रोल रूम गठित किया गया है। 

Highlightsदुर्घटना पर जानकारी और पीड़ित परिवारों के लिए कंट्रोल रूम गठित किया गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने असामयिक मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त किया है। दिवंगत लोगों के परिजन को 5-5 लाख रुपए की राहत राशि प्रदान की जाएगी।

इंदौरः इंदौर के पटेल नगर के बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में बृहस्पतिवार को रामनवमी के धार्मिक उल्लास के बीच हवन-पूजन का वैदिक मंत्रोच्चार तब अचानक चीख-पुकार में बदल गया, जब एक पुरातन बावड़ी पर बनाए गए इस देवस्थान की फर्श धंस गई। अधिकारियों ने बताया कि हादसे में 14 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है।

 

दुर्घटना पर जानकारी और पीड़ित परिवारों के लिए कंट्रोल रूम गठित किया गया है। जिलाधिकारी डॉ. टी. इलैयाराजा ने मंदिर दुर्घटना में घायलों और लापता व्यक्तियों की जानकारी के लिए कंट्रोल रूम गठित किया करते हुए टेलीफोन नंबर 0731 - 2535555* जारी किया है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने असामयिक मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। घटना की जाँच के निर्देश दिए गए हैं। सरकार संवेदनशील है और पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है। घटना की जानकारी मिलते ही निरंतर इंदौर प्रशासन के संपर्क में रह कर रेस्क्यू कार्यों की जानकारी ली गई।

दिवंगत लोगों के परिजन को 5-5 लाख रुपए की राहत राशि प्रदान की जाएगी। घायलों के नि:शुल्क उपचार के साथ 50-50 हजार रूपये की राशि प्रदान की जाएगी। इस कंट्रोल रूम की जवाबदारी जीतू शर्मा को दी है। सेना का बचाव दल भी मौके पर पहुंचने वाला है। यह जानकारी कलेक्टर डॉ इलैया राजा टी ने दी।

उन्होंने बताया कि बावड़ी में भरा पानी खाली किया जा रहा है, लेकिन पानी बावड़ी में लगातार आ रहा है। बावड़ी गहरी है। एनडीआरएफ की टीम बचाव कार्य में जुटी हुई है। घटनास्थल पर मौजूद अमित सचदेव ने बताया,‘‘मेरी एक महिला रिश्तेदार हादसे के वक्त मंदिर में थीं। मंदिर बावड़ी पर बनाया गया है।

बावड़ी की छत पर बहुत सारे लोग थे और वहां हवन-पूजन हो रहा था। एकदम से छत धंसी और सब लोग पानी से भरी बावड़ी में चले गए।’’ स्थानीय रहवासियों के मुताबिक जिस पटेल नगर में यह हादसा हुआ, वहां सिंधी हिंदुओं और गुजराती भाषी लोगों की बड़ी आबादी रहती है तथा दुर्घटना में हताहत लोग भी इन्हीं समुदायों के हैं।

हादसे की खबर फैलते ही मंदिर के आस-पास उन चिंतित लोगों की भीड़ जुट गई जिनके परिजन हादसे के वक्त मंदिर में मौजूद थे और वे बदहवासी की हालत में उनकी खैरियत जानने की जद्दोजहद में जुट गए। चश्मदीदों के मुताबिक जैसे ही बचाव दल किसी घायल या मृतक को बावड़ी से बाहर निकालकर एम्बुलेंस तक लाता, वैसे ही ये लोग तुरंत एम्बुलेंस के पास पहुंचकर देखते कि कहीं यह व्यक्ति उनका अपना तो नहीं है। घटनास्थल पर सबसे पहले पहुंचने वाले लोगों में शामिल पटेल नगर रहवासी संघ के अध्यक्ष कांतिभाई पटेल भी शामिल थे।

उन्होंने बताया,‘‘मुझे जैसे ही मंदिर में हादसे की जानकारी मिली, मैंने तुरंत प्रशासन को फोन करके इसकी सूचना दी, लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि सूचना के एक घंटे के बाद भी एम्बुलेंस और बचाव दल मौके पर नहीं पहुंचा।’’

उन्होंने बताया कि हादसे के बाद पटेल नगर के निवासियों ने बचाव का मोर्चा संभाला, लेकिन उनके पास बावड़ी में गिरे लोगों को बाहर निकालने के लिए पर्याप्त साधन नहीं थे। हादसे के बाद स्थानीय प्रशासन पर भी सवाल उठ रहे हैं। जिलाधिकारी डॉ. टी. इलैयाराजा ने बताया कि मंदिर में हुए हादसे की मजिस्ट्रेटी जांच कराई जाएगी और तमाम पहलुओं की छानबीन की जाएगी।

उन्होंने कहा कि प्रशासन ऐसे सार्वजनिक स्थानों को चिह्नित करेगा, जहां इस तरह के हादसे होने की आशंका है। इस बीच, कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह मौके पर पहुंचे और हादसे की विस्तृत जांच की मांग की।

सिंह ने कहा,‘‘बावड़ी के ऊपर सीमेंट-सरिये का स्लैब डालकर मंदिर की छत कैसे बना दी गई और किस अधिकारी ने इसकी अनुमति दी थी, इस बात की पूरी जांच होनी चाहिए।’’ इंदौर नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि स्थानीय निकाय के एक पत्र के जवाब में बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर ट्रस्ट ने 24 अप्रैल 2022 को उसे यह लिखकर दिया था कि वह मंदिर का जीर्णोद्धार करेगा और बावड़ी के ऊपर किया गया निर्माण हटाकर इस जलस्त्रोत को खोल देगा, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। अधिकारी ने बताया कि इस मामले में नगर निगम की ओर से उचित कदम उठाए जाएंगे। 

Web Title: Indore temple accident 14 people died control room set up victims' families NDRF team rescue work

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे