इंदौर में भरभराकर ढह गई चार मंजिला इमारत, 10 लोगों की मौत, बचाव अभियान जारी
By आदित्य द्विवेदी | Updated: April 1, 2018 03:39 IST2018-04-01T00:08:47+5:302018-04-01T03:39:46+5:30
मध्य प्रदेश के इंदौर में सरवटे बस स्टैंड के पास एक चार मंजिला इमारत ढह गई। राहत एवं बचाव कार्य जारी।

इंदौर में भरभराकर ढह गई चार मंजिला इमारत, 10 लोगों की मौत, बचाव अभियान जारी
इंदौर, 1 अप्रैलः मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में सरवटे बस स्टैंड के पास एक चार मंजिला इमारत भरभराकर ढह गई। इस हादसे में अब तक कम से कम दस लोगों की मौत हो चुकी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घनी बसावट वाले सरवटे बस स्टैंड इलाके में एमएस होटल की इमारत भरभराकर ढह गई। इस इमारत में लॉज भी चलाया जा रहा था।मलबे में और लोगों के दबे होने की आशंका है। शासकीय महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय के अधीक्षक वीएस पाल ने बताया कि हादसे में दबे लोगों को अस्पताल लाया जा रहा है। घटना शनिवार (31 मार्च) रात करीब 9 बजे की है। जिला प्रशासन और नगर निगम राहत एवं बचाव कार्य में लगा हुआ है। मौके पर फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस भी तैनात हैं। इस घटना की ताजा अपडेट्स के लिए पढ़ते रहिए Lokmatnews.in
Indore Building Collapse LIVE Update:-
- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है। यह आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है क्योंकि मलबे में की लोगों के फंसे होने की आशंका है। जेसीबी से मलबा हटाया जा रहा है।
#UPDATE Indore building collapse: Death toll rises to ten. Rescue operations continue. #MadhyaPradeshpic.twitter.com/mg19KodZEA
— ANI (@ANI) March 31, 2018
- पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घनी बसावट वाले सरवटे बस स्टैंड इलाके में एमएस होटल की इमारत भरभराकर ढह गई। इस इमारत में लॉज भी चलाया जा रहा था।
- शासकीय महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय के अधीक्षक वीएस पाल ने बताया कि फिलहाल हादसे में दबे सात लोगों को अस्पताल लाया गया। इनमें से चार लोगों को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि गंभीर रूप से घायल तीन अन्य लोगों का इलाज चल रहा है।
- हादसे की सूचना मिलने पर महापौर मालिनी गौड़, विधायक ऊषा ठाकुर समेत पुलिस और प्रशासन का पूरा अमला मौके पर पहुंच गया है।
#UPDATE Indore building collapse: Death toll rises to four, two injured. Rescue operations continue. #MadhyaPradeshpic.twitter.com/hrjuAyMRkW
— ANI (@ANI) March 31, 2018
- घटना स्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई जिससे बचाव कार्य प्रभावित हो रहा है। लोगों को पीछे हटाने के लिए पुलिस को आगे आना पड़ा।
- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बिल्डिंग बिल्कुल जर्जर अवस्था में थी। होटल की दीवार पर एक कार की जोरदार टक्कर से ये हादसा हुआ।