इंदौर: मुंबई-आगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एथेनॉल से भरा ट्रेंकर, ट्रक से भिड़ा, दुर्घटना में लगी आग से ड्राइवर की जलकर मौत, क्लीनर घायल
By मुकेश मिश्रा | Published: February 7, 2023 04:59 PM2023-02-07T16:59:33+5:302023-02-07T16:59:33+5:30
टैंकर क्रमांक एमएच 20 जीसी 2181 धामनोद की तरफ से इंदौर आ रहा था। एकाएक टैंकर के चालक ने वाहन से नियंत्रण खोया और सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसा। टैंकर रफ्तार में था, जिससे उसका अगला हिस्सा बुरी तरह जल गया, बाद में उसमें आग लग गई।

इंदौर: मुंबई-आगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एथेनॉल से भरा ट्रेंकर, ट्रक से भिड़ा, दुर्घटना में लगी आग से ड्राइवर की जलकर मौत, क्लीनर घायल
इंदौर: मंगलवार की सुबह मुंबई-आगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक भीषण हादसा हुआ। हाईवे पर जा रहे एथेनॉल से भरे एक ट्रेंकर और ट्राले के बीच भिड़ंत हो गई। इस हादसे में ट्रेंकर में आग लग गई। जिसमें ट्रेंकर चालक जिंदा जल गया। वहीं क्लीनर गंभीर रुप से घायल है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मानपुर पुलिस ने बताया कि थाने से कुछ ही दूरी पर हादसा हुआ।
टैंकर क्रमांक एमएच 20 जीसी 2181 धामनोद की तरफ से इंदौर आ रहा था। एकाएक टैंकर के चालक ने वाहन से नियंत्रण खोया और सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसा। टैंकर रफ्तार में था, जिससे उसका अगला हिस्सा बुरी तरह जल गया, बाद में उसमें आग लग गई।
घटना के बाद महू छावनी की फायर ब्रिगेड़ मौके पर आई और आग बुझाने का प्रयास किया गया जब तक आग बुझे पर काबू पाया जाता केबिन में फंसे चालक की जलकर मौत हो गई। वहीं क्लीनर गंभीर रूप से घायल है। हादसे की वजह ट्रेंकर चालक की नींद की झपकी आना बताया जा रहा है। मृतक चालक औरंगाबाद का रहने वाला है।