indo-US joint statement: अमेरिका से भारत को मिलेगा करीब 21 हजार करोड़ का सैन्य उपकरण, जानें साझा बयान से जुड़ी खास बातें

By अनुराग आनंद | Published: February 25, 2020 02:18 PM2020-02-25T14:18:57+5:302020-02-25T14:32:50+5:30

वार्ता के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हम एक बड़ी ट्रेड डील पर भी सहमत हुए हैं। इसके सकारात्मक परिणाम निकलेंगे। साझा बयान में ट्रम्प ने कहा कि मोदी के साथ बातचीत में 21.5 हजार करोड़ रुपए के रक्षा सौदे को सहमति दी है।

Indo-US joint statement: India will get military equipment worth about 21 thousand crores from America | indo-US joint statement: अमेरिका से भारत को मिलेगा करीब 21 हजार करोड़ का सैन्य उपकरण, जानें साझा बयान से जुड़ी खास बातें

डोनाल्ड ट्रंप व नरेंद्र मोदी

Highlightsडोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘‘जब से मैंने कारोबार संभाला, तब से अमेरिका का निर्यात बढ़ा है, इसके लिए मोदी का शुक्रिया।नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम एक बड़ी ट्रेड डील शुरू करने पर भी सहमत हुए हैं और इसके सकारात्मक परिणाम निकलेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मंगलवार दोपहर हैदराबाद हाउस साझा बयान जारी कर दोनों देशों के बीच समझौता को लेकर अपनी बात रखी है। प्रधानमंत्री मोदी व ट्रंप ने अपने मुलाकात में कई बड़ी घोषणा की है। दोनों नेताओं ने संयुक्त बयान भी जारी करते हुए बाइलेटरल ट्रेड की पुष्टि की है। 

इस वार्ता के दौरान ट्रंप ने कहा कि हम एक बड़ी ट्रेड डील पर भी सहमत हुए हैं। इसके सकारात्मक परिणाम निकलेंगे। साझा बयान में ट्रम्प ने कहा कि मोदी के साथ बातचीत में 21.5 हजार करोड़ रुपए के रक्षा सौदे को सहमति दी है। दोनों देश आतंकवाद को खत्म करने के लिए काम करेंगे और पाकिस्तान पर दबाव बनाएंगे।

अमेरिका के साथ हो सकती है इन 7 हेलीकॉप्टटर्स की डील-

अमेरिका से सी-हॉक हेलिकॉप्टटर्स खरीदने की चर्चा लंबे समय से जारी थी। 21 हजार करोड़ के रक्षा सौदों में से इस पर करीब 18,626 करोड़ रुपए खर्च हो सकते हैं। नौसेना को 24 सी-हॉक हेलिकाप्टरों की जरूरत है। ये हेलिकॉप्टर्स हर मौसम में और दिन के किसी भी वक्त हमला करने में सक्षम हैं। चौथी जेनरेशन का यह हेलिकॉप्टर छिपी हुई पनडुब्बियों को निशाना बना सकता है। इस सौदे के अलावा भारत अमेरिका से 800 मिलियन डॉलर के 6 एएच-64ई अपाचे हेलिकॉप्टर्स भी खरीद सकता है।

जानें दोनों देशों के बीच वर्ता के दैरान की खास बातें-

-ट्रंप ने कहा, ‘‘बीते 2 दिन शानदार रहे, खासकर कल मोटेरा स्टेडियम में। यह मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है। वहां सवा लाख लोग थे। वे आपको बहुत प्यार करते हैं। मैंने जब भी मोदी का नाम लिया तो वे खुशी से चिल्लाने लगे। भारतीयों की मेहमाननवाजी याद रहेगी। मोदी यहां बेहतरीन काम कर रहे हैं। गांधीजी के आश्रम में हमें खास अनुभूति हुई। आज राष्ट्रपति कोविंद हमें एक भोज दे रहे हैं। 

- इसके अलावा ट्रंप ने कहा, ‘‘जब से मैंने कारोबार संभाला, तब से अमेरिका का निर्यात बढ़ा है, इसके लिए मोदी का शुक्रिया। मेरे कार्यकाल में भारत के साथ 60% व्यापार बढ़ा है। अमेरिका भारत के साथ काम करते हुए बहुत अच्छा महसूस कर रहा है। नशीली दवा के कारोबार को रोकने के लिए हमने समझौता किया है। दबाव की राजनीति न हो, इसका प्रयास होना चाहिए।’’

- मोदी ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उनके डेलिगेशन का स्वागत करता हूं। खुशी है कि वे अपने परिवार के साथ आए। बीते 8 महीनों में उनके साथ यह पांचवीं मुलाकात है। 

- मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रम्प और उनके प्रतिनिधिमंडल का मैं स्वागत करता हूं। मैं जानता हूं कि इन दिनों ट्रम्प काफी व्यस्त हैं। आप भारत आए, इसके लिए मैं आपका आभारी हूं। उन्होंने कहा, ‘‘हम एक बड़ी ट्रेड डील शुरू करने पर भी सहमत हुए हैं। इसके सकारात्मक परिणाम निकलेंगे। हम दोनों देश विश्व में कनेक्टिविटी इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास में सहमत हैं। यह एक-दूसरे के नहीं, बल्कि दुनिया के हित में है।’’

 

English summary :
Indo-US joint statement: India will get military equipment worth about 21 thousand crores from America


Web Title: Indo-US joint statement: India will get military equipment worth about 21 thousand crores from America

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे