Indira Gandhi Death Anniversary: राहुल गांधी ने कहा , "मेरी दादी, मेरी ताकत थीं"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: October 31, 2023 11:12 AM2023-10-31T11:12:00+5:302023-10-31T11:50:17+5:30

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को अपनी दादी और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनकी 39वीं पुण्य तिथि पर याद करते हुए कहा कि वह उनकी ताकत का स्रोत थीं।

Indira Gandhi death anniversary: ​​Rahul Gandhi said, "My grandmother was my source of strength" | Indira Gandhi Death Anniversary: राहुल गांधी ने कहा , "मेरी दादी, मेरी ताकत थीं"

फाइल फोटो

Highlightsराहुल गांधी ने अपनी दादी और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनकी 39वीं पुण्य तिथि पर याद कियाराहुल ने कहा कि मेरी ताकत, मेरी दादी हैं, उनकी यादें हमेशा मेरे साथ हैं, मेरे दिल में हैंवहीं वरुण गांधी ने कहा कि इंदिरा गांधी सही मायने में ‘देश की माँ’ हैं

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को अपनी दादी और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनकी 39वीं पुण्य तिथि पर याद करते हुए कहा कि वह उनकी ताकत का स्रोत थीं।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल प्लेटफॉर्म 'एक्स'पर पोस्ट किया, "मेरी ताकत, मेरी दादी! मैं हमेशा उस भारत की रक्षा करूंगा जिसके लिए आपने अपना सब कुछ बलिदान कर दिया। आपकी यादें हमेशा मेरे साथ हैं, मेरे दिल में हैं।"

इस मौके पर सोनिया गांधी, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे सहित कांग्रेस के कई नेताओं ने दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी की समाधि 'शक्ति स्थल' पर जाकर पुष्पांजलि अर्पित की।

इस बीच भारतीय जनता पार्टी के सांसद वरुण गांधी ने भी अपनी दादी इंदिरा गांधी को याद करते हुए कहा कि वह वास्तव में 'राष्ट्रमाता' थीं।

वरुण गांधी ने एक्स पर पोस्ट किया, "मेरी दादी स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी को उनकी पुण्यतिथि पर सलाम, जो अद्वितीय साहस और संघर्ष की प्रतीक और लोकतांत्रिक समाजवाद की प्रणेता थीं।"

उन्होंने कहा, "कठिन निर्णय लेने के दृढ़ संकल्प के साथ-साथ आपमें मातृत्व की बहुत ही सरल और सौम्य कोमलता भी थी। आप वास्तव में 'राष्ट्रमाता' हैं।"

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने श्रद्धांजलि संदेश में कहा कि इंदिरा गांधी ने एक मजबूत और प्रगतिशील भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

खड़गे ने एक्स पर किये पोस्ट में लिखा, "अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति, कुशल नेतृत्व, अनूठी कार्यशैली और दूरदर्शिता से मजबूत और प्रगतिशील भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री और हमारी आदर्श इंदिरा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि।"

इनके अलावा भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी सहित अन्य युवा कार्यकर्ताओं ने भी शक्ति स्थल पर जाकर इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि दी।

19 नवंबर 1917 को भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू और कमला नेहरू के घर जन्मी इंदिरा गांधी ने जनवरी 1966 से मार्च 1977 तक और फिर जनवरी 1980 से 31 अक्टूबर 1984 को अपनी हत्या तक देश के प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया था।

Web Title: Indira Gandhi death anniversary: ​​Rahul Gandhi said, "My grandmother was my source of strength"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे