इंडिगो 28 मार्च से 22 नई उड़ानें शुरू करेगी

By भाषा | Updated: February 11, 2021 20:24 IST2021-02-11T20:24:24+5:302021-02-11T20:24:24+5:30

IndiGo will launch 22 new flights from 28 March | इंडिगो 28 मार्च से 22 नई उड़ानें शुरू करेगी

इंडिगो 28 मार्च से 22 नई उड़ानें शुरू करेगी

नयी दिल्ली, 11 फरवरी विमानन कंपनी इंडिगो की ओर से बृहस्पतिवार को कहा गया कि 28 मार्च से अगरतला, भुवनेश्वर, जयपुर, चेन्नई, बेंगलुरु, पटना और तिरुपति से 22 नई उड़ानें शुरू की जाएंगी।

एयरलाइन ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘इंडिगो द्वारा क्षेत्रीय संपर्क योजना (आरसीएस) के तहत अगरतला-आइजोल के बीच नई उड़ानें शुरू की जाएंगी, इसके अलावा भुवनेश्वर-पटना, जयपुर-वडोदरा, चेन्नई-वडोदरा, बेंगलुरु शिर्डी, पटना-कोच्चि और राजमुंदरी-तिरुपति के बीच भी विशेष उड़ान सेवा आरंभ की जाएगी।’’

इसमें बताया गया कि विमान कंपनी कोलकाता-गया, कोच्चि-त्रिवेंद्रम, जयपुर-सूरत और चेन्नई-सूरत के बीच भी 28 मार्च से उड़ान सेवा शुरू करेगी।

गौरतलब है कि नागर विमानन मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को घरेलू विमान सेवाओं के किराए की न्यूनतम एवं अधिकतम सीमा 10 से 30 फीसदी तक बढ़ा दी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: IndiGo will launch 22 new flights from 28 March

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे