फ्लाइट के उड़ान भरने से कुछ देर पहले नागपुर एयरपोर्ट पर इंडिगो के पायलट का निधन, एयरलाइन ने कही ये बात

By मनाली रस्तोगी | Published: August 17, 2023 05:10 PM2023-08-17T17:10:11+5:302023-08-17T18:00:50+5:30

उड़ान भरने से कुछ क्षण पहले गुरुवार को इंडिगो का एक पायलट नागपुर हवाई अड्डे के बोर्डिंग गेट पर गिर गया और उसकी मौत हो गई। वह पुणे के लिए विमान उड़ाने वाला था।

IndiGo pilot dies at Nagpur airport moments before flight take-off | फ्लाइट के उड़ान भरने से कुछ देर पहले नागपुर एयरपोर्ट पर इंडिगो के पायलट का निधन, एयरलाइन ने कही ये बात

फाइल फोटो

Highlightsकतर एयरवेज के एक वरिष्ठ पायलट की दोहा से दिल्ली जाने वाली उड़ान के दौरान मौत हो गई थी।हवा में पायलट के बीमार पड़ने के बाद फ्लाइट को दुबई डायवर्ट कर दिया गया।उन्होंने इससे पहले 2003 में स्पाइसजेट की उद्घाटन उड़ान का संचालन किया था।

नागपुर: उड़ान भरने से कुछ क्षण पहले गुरुवार को इंडिगो का एक पायलट नागपुर हवाई अड्डे के बोर्डिंग गेट पर गिर गया और उसकी मौत हो गई। वह पुणे के लिए विमान उड़ाने वाला था। पायलट का नाम कैप्टन मनोज सुब्रमण्यम (40) बताया गया है।

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, एयरलाइन ने एक बयान में कहा, "आज सुबह नागपुर में हमारे एक पायलट के निधन पर हमें दुख हुआ है। नागपुर हवाई अड्डे पर उनकी तबीयत खराब हो गई और उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां दुर्भाग्यवश उनका निधन हो गया। हमारी संवेदनाएँ और प्रार्थनाएँ उनके परिवार और प्रियजनों के साथ हैं।"

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के अनुसार, पायलट ने बुधवार को सुबह 3 बजे से 7 बजे के बीच त्रिवेन्द्रम-पुणे-नागपुर सेक्टर में दो उड़ानें संचालित की थीं।

इससे एक दिन पहले कतर एयरवेज के एक वरिष्ठ पायलट की दोहा से दिल्ली जाने वाली उड़ान के दौरान मौत हो गई थी। हवा में पायलट के बीमार पड़ने के बाद फ्लाइट को दुबई डायवर्ट कर दिया गया। उन्होंने इससे पहले 2003 में स्पाइसजेट की उद्घाटन उड़ान का संचालन किया था।

Web Title: IndiGo pilot dies at Nagpur airport moments before flight take-off

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे