श्रीनगर हवाई अड्डे पर इंडिगो का विमान 'टैक्सीवे' के समीप एकत्रित बर्फ में फंसा
By भाषा | Updated: January 13, 2021 21:36 IST2021-01-13T21:36:52+5:302021-01-13T21:36:52+5:30

श्रीनगर हवाई अड्डे पर इंडिगो का विमान 'टैक्सीवे' के समीप एकत्रित बर्फ में फंसा
नयी दिल्ली, 13 जनवरी दिल्ली के लिए रवाना होने से पहले श्रीनगर हवाई अड्डे पर बुधवार को इंडिगो का एक विमान 'टैक्सीवे' के समीप जमा बर्फ में फंस गया।
एक बयान में इंडिगो ने कहा कि उसने और निरीक्षण के लिए विमान को श्रीनगर हवाई अड्डे पर ही रोक लिया है और प्रभावित यात्रियों को दिल्ली भेजने के लिए वैकल्पिक उड़ान का इंतजाम किया गया।
ए 321 नया विमान वीटी-आईयूजे पिछले ही महीने एयरलाइन के बेड़े में शामिल हुआ था।
एयरलाइन ने कहा, ‘‘ श्रीनगर से नयी दिल्ली के लिए परिचालित इंडिगो की उड़ान 6 ई 2559 श्रीनगर में अटक गयी। बाहर निकलने के दौरान विमान बर्फ के बिल्कुल करीब आ गया जो टैक्सीवे के करीब जमा हो गया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।