पाकिस्तान के साथ एक बार फिर बातचीत शुरू कर सकता है भारत, ये हैं साफ संकेत
By आदित्य द्विवेदी | Updated: January 11, 2018 19:22 IST2018-01-11T19:20:36+5:302018-01-11T19:22:56+5:30
भारत खुले तौर पर कहता रहा है कि आतंकवाद और बातचीत साथ-साथ नहीं चल सकते लेकिन...

पाकिस्तान के साथ एक बार फिर बातचीत शुरू कर सकता है भारत, ये हैं साफ संकेत
आने वाले दिनों में पाकिस्तान के प्रति भारत के स्टैंड में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। भारत की ओर से रिश्तों में नरमी की संभावनाएं के साफ संकेत मिल रहे हैं। गुरुवार को भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा है कि हमने कहा था कि आतंक और बातचीत एकसाथ नहीं चल सकते लेकिन आतंकवाद को खत्म करने के लिए बातचीत तो चल सकती है। रवीश कुमार ने भारत और पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार की मुलाकात की बात भी कबूल की है।
I am agreeing that talks took place & our issue was eliminating terrorism from the region, we of course raised the issue of cross-border terrorism in those talks: MEA Spokesperson Raveesh Kumar on NSA level talks b/w India & Pakistan pic.twitter.com/DE26LaOyrL
— ANI (@ANI) January 11, 2018
भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल ने पाकिस्तानी समकक्ष नसीर खान जुंजुआ से बीते 26 दिसंबर को थाइलैंड में मुलाकात की थी। हालांकि इस मुलाकात के बाद भारत ने कोई बयान जारी नहीं किया था लेकिन गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने इस मुलाकात को स्वीकार किया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में आतंक के खात्मे और शांति बहाली की संभावनाओं पर बात करने के लिए यह मुलाकात हुई थी।
दोनों देशों के एनएसए की मुलाकात से एक दिन पहले 25 दिसंबर को पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव के परिवार को मिलने की अनुमति दी थी। हालांकि पाकिस्तानी अधिकारियों ने कुलभूषण की मां और पत्नी के साथ बदसलूकी की। पत्रकारों ने जब सवाल पूछा कि क्या एनएसए की मुलाकात में इस बदसलूकी का मुद्दा भी उठाया गया है। इस पर रवीश कुमार ने कहा कि बातचीत की तारीख और मुद्दे पहले से तय थे। जाधव के परिवार के साथ हुआ दुर्व्यवहार उसी वक्त की घटना थी। इसलिए उस पर कोई बातचीत नहीं की गई है।
'We have said terror &talks cannot go together but talks on terror can definitely go ahead,' MEA Spokesperson Raveesh Kumar on Pakistan pic.twitter.com/EyTLEDfZUo
— ANI (@ANI) January 11, 2018
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि कई माध्यमों के जरिए पाकिस्तान के साथ आतंकवाद पर बातचीत जारी है। उन्होंने दोनों देशों के बीच डीजीएमओ स्तर की बातचीत का उदाहरण दिया। एनएसए स्तर की मुलाकात भी उसी की एक पहल माना जा सकता है। उन्होंने कहा कि हम पूरे क्षेत्र में आतंक का खात्मा करना चाहते हैं।