महिला वकील इंदू मल्होत्रा बनेंगी सुप्रीम कोर्ट जज, मिली सरकार की मंजूरी

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: April 26, 2018 05:35 IST2018-04-26T05:34:41+5:302018-04-26T05:35:37+5:30

विधि मंत्रालय में मौजूद सूत्रों ने बुधवार को बताया। इस तरह, बार से सीधे सुप्रीम कोर्ट की न्यायाधीश नियुक्त होने वाली वह पहली महिला जज होंगी। 

India's first woman lawyer Indu Malhotra to become judge in Supreme Court | महिला वकील इंदू मल्होत्रा बनेंगी सुप्रीम कोर्ट जज, मिली सरकार की मंजूरी

महिला वकील इंदू मल्होत्रा बनेंगी सुप्रीम कोर्ट जज, मिली सरकार की मंजूरी

नई दिल्ली, 26 अप्रैल: समझा जाता है कि सरकार ने वरिष्ठ अधिवक्ता इंदू मल्होत्रा को सुप्रीम कोर्ट के  न्यायाधीश नियुक्त किए जाने को मंजूरी दे दी है। विधि मंत्रालय में मौजूद सूत्रों ने बुधवार को बताया। इस तरह, बार से सीधे सुप्रीम कोर्ट की न्यायाधीश नियुक्त होने वाली वह पहली महिला जज होंगी। 

इस घटनाक्रम के साथ सरकार ने न्यायमूर्ति के एम जोसेफ की पदोन्नति रोके रखने का फैसला किया है। न्यायमूर्ति जोसेफ उत्तराखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश हैं। सूत्रों ने बताया कि कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद, प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा को इंदू को नियुक्त किए जाने के सरकार के फैसले के बारे में पत्र लिखेंगे। 

बता दें कि न्यायमूर्ति जोसेफ और मल्होत्रा के संबंध में सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की फाइल 22 जनवरी को कानून मंत्रालय को मिली थी। मल्होत्रा की नियुक्ति को मंजूरी देने के बाद अप्रैल के पहले हफ्ते में केंद्र सरकार ने इंदु मल्होत्रा की फाइल खुफिया ब्यूरो (आईबी) के पास भेजी थी। वहां से हरी झंडी मिलने पर केंद्र ने उनकी नियुक्ति को हरी झंडी दे दी है।  न्यायमूर्ति जोसेफ उत्तराखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश हैं। 

Web Title: India's first woman lawyer Indu Malhotra to become judge in Supreme Court

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे