4 अक्टूबर से दिल्ली-लखनऊ के बीच दौड़ेगी देश की पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस, जानें किराया, समय, टिकट बुकिंग

By भाषा | Published: September 21, 2019 07:54 AM2019-09-21T07:54:43+5:302019-09-21T07:54:43+5:30

India's first Private train tejas Express runs between Delhi-lucknow: रेलगाड़ी लखनऊ और दिल्ली के बीच का रास्ता सवा छह घंटे में पूरा कर लेगी।

India's first Private train tejas Express runs between Delhi-lucknow, speed, fare, time table, food menu, IRCTC ticket booking in Hindi | 4 अक्टूबर से दिल्ली-लखनऊ के बीच दौड़ेगी देश की पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस, जानें किराया, समय, टिकट बुकिंग

4 अक्टूबर से दिल्ली-लखनऊ के बीच दौड़ेगी देश की पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस, जानें किराया, समय, टिकट बुकिंग

Highlightsयह लखनऊ से सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर चलेगी और दोपहर 12 बजकर 25 मिनट पर दिल्ली पहुंच जाएगी।यह ट्रेन चार अक्टूबर से शुरू होगी और इसके लिए बुकिंग शनिवार से शुरू होगी। 

देश की पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस के किराया का पता चल गया है। आईआरसीटीसी की तेजस एक्सप्रेस में लखनऊ से नई दिल्ली की टिकट की कीमत एसी चेयर कार के लिए 1,125 रुपये और एक्जीक्यूटिव चेयर कार के लिए 2,310 रुपये होगी।

अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि दिल्ली से लखनऊ की यात्रा के लिए एसी चेयर कार का टिकट 1280 रुपये का होगा जबकि एक्जीक्यूटिव चेयर कार के लिए 2450 रुपये खर्च करने होंगे। लखनऊ से कानपुर के लिए एसी चेयर कार का टिकट 320 रुपये का होगा जबकि लखनऊ से गाजियाबाद का किराया एसी चेयर कार के लिए 1,125 रुपये और एक्जीक्यूटिव चेयर कार के लिए 2310 रुपये होगा।

अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली से कानपुर के बीच एसी चेयर कार का भाड़ा 1,155 रुपये और एक्जीक्यूटिव चेयर कार के लिए 2,155 रुपये होगा। उन्होंने कहा कि ट्रेन फ्लेक्सी किराया योजना के तहत चलेगी, इसलिए सभी खंडों पर भाड़े में बदलाव आ सकता है।

रेलगाड़ी लखनऊ और दिल्ली के बीच का रास्ता सवा छह घंटे में पूरा कर लेगी। यह लखनऊ से सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर चलेगी और दोपहर 12 बजकर 25 मिनट पर दिल्ली पहुंच जाएगी। यह कानपुर और गाजियाबाद में रूकेगी। यह ट्रेन चार अक्टूबर से शुरू होगी और इसके लिए बुकिंग शनिवार से शुरू होगी। 

Web Title: India's first Private train tejas Express runs between Delhi-lucknow, speed, fare, time table, food menu, IRCTC ticket booking in Hindi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे