रक्षा क्षेत्र में भारत का विकास स्वीडन की कंपनियों के लिए बड़े अवसर मुहैया कराता है: कोविंद

By भाषा | Published: December 3, 2019 06:13 AM2019-12-03T06:13:17+5:302019-12-03T06:13:17+5:30

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि रक्षा क्षेत्र में भारत का विकास एवं उसकी क्षमता स्वीडन की कंपनियों के लिए इस बात के बड़े अवसर मुहैया कराती है कि वे घरेलू बाजार और निर्यात के लिए भारत में निर्माण करें।

India's development in defense sector offers huge opportunities for Swedish companies: Kovind | रक्षा क्षेत्र में भारत का विकास स्वीडन की कंपनियों के लिए बड़े अवसर मुहैया कराता है: कोविंद

रक्षा क्षेत्र में भारत का विकास स्वीडन की कंपनियों के लिए बड़े अवसर मुहैया कराता है: कोविंद

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि रक्षा क्षेत्र में भारत का विकास एवं उसकी क्षमता स्वीडन की कंपनियों के लिए इस बात के बड़े अवसर मुहैया कराती है कि वे घरेलू बाजार और निर्यात के लिए भारत में निर्माण करें।

कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में स्वीडन के राजा कार्ल सोलहवें गुस्ताफ और रानी सिल्विया के सम्मान में आयोजित भोज के दौरान अपने भाषण में कहा कि उन्हें यह देखकर खुशी होती है कि भारत और स्वीडन के द्विपक्षीय व्यापार एवं निवेश संबंध मजबूत हो रहे हैं।

उन्होंने कहा कि भारत मेक इन इंडिया, स्टार्ट अप इंडिया, स्वच्छ भारत, डिजिटल भारत और स्मार्ट सिटी कार्यक्रम में स्वीडन को अहम साझेदार के तौर पर देखता है। कोविंद ने कहा कि स्वीडन की कंपनियों ने भारत में काफी निवेश किया है और खासकर स्वच्छ तकनीक, जल साझेदारी और अगली पीढ़ी के बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में उनके लिए और संभावनाएं हैं।

आधिकारिक बयान के अनुसार राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘रक्षा क्षेत्र में भारत का विकास एवं क्षमताएं स्वीडन की कंपनियों के लिए इस बात के बड़े अवसर मुहैया कराती हैं कि वे घरेलू बाजार और निर्यात के लिए भारत में निर्माण करें।’’ उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र निकट सहयोग का एक अन्य क्षेत्र है। 

Web Title: India's development in defense sector offers huge opportunities for Swedish companies: Kovind

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे