यही है भारत का नंबर 1 पुलिस स्टेशन, जानिए क्या है इसमें खास

By धीरज पाल | Updated: January 7, 2018 14:58 IST2018-01-07T12:03:19+5:302018-01-07T14:58:17+5:30

यूपी के लखनऊ का एक पुलिस स्टेशन तीसरे नंबर पर है।

india's best police station rs puram tamil nadu | यही है भारत का नंबर 1 पुलिस स्टेशन, जानिए क्या है इसमें खास

यही है भारत का नंबर 1 पुलिस स्टेशन, जानिए क्या है इसमें खास

देश के शीर्ष दस पुलिस स्टेशनों का चयन कर लिया गया है। इसमें देश के सभी हिस्सों से एक-एक पुलिस स्टेशन चुने गए हैं। गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों के पुलिस विभाग के मुखिया के सबसे अच्छे परफॉर्म के करने वाले थानों के नाम मांगे थे। जिसमें कोयंबटूर का आरएस पुरम थाना सबसे नंबर 1 पर रहा। इस मौके पर तिमलनाडु के डीजी टीके राजेंद्रन और पुसिल इंस्पेक्टर टी जोथी ने  गृहमंत्री राजनाथ सिंह से नंबर 1 की ट्राफी ली।

इसके अलावा मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के टेकनपुर में चल रही अखिल भारतीय आईजी, डीआईजी व बीएसएफ एकेडमी कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टॉप टेन पुलिस अधि‌कारियों का सम्मान भी सकते हैं। कार्यक्रम में मौजूद राजनाथ सिंह ने कहा कि इसका मकसद पुलिसिंग की गुणवत्ता को सुधारना और उसे सिटिजन फ्रेंडली बनाना है।

इस मौके पर सीनियर पुलिस ऑफिसर ने कहा कि यह तिमलनाडु के लिए गर्व की बात है। हम कोयंबटूर शहर के सभी उप-डिवीजनों में कई पुलिस स्टेशन बनाने की योजना बना रहे हैं। असके अलावा हम शहर के कई पुलिस स्टेशनों को भी अपग्रेड किया जाएगा। 

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, देश के शीर्ष दस पुलिस अधिकारी टेकनपुर में चल रही डीजी कॉन्फ्रेंस में आ चुके हैं। ‌वे यहां देश की सुरक्षा को और सजग बनाने के लिए पूरी योजना को देख रहे हैं। यह कार्यक्रम तीन दिनों तक चलेगा।

लखनऊ का पुलिस स्टेशन तीसरे नंबर पर

इसके अलावा हैदराबाद का पंजागुट्टा थाना दूसरे रैंक पर और लखनऊ का गुडंबा थाना तीसरे नंबर पर है। मीडिया से बातचीत करते हुए लखनऊ एसएसपी दीपक कुमार ने कहा गुंडबा स्टेशन पूरी तरह से कम्प्यूटरीकृत और सीटिजन-फ्रैंडली है। उन्होंने कहा कि पुलिस स्टेशन 80% शहरी और 20% ग्रामीण क्षेत्रों को कवर करता है। हम हर शनिवार शिकायत का दिन रखते हैं। जिसमें लोग बिजली से लेकर पेयजल जैसी समस्याओं के बारे में शिकायत लेकर आते हैं।'

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबित दो महीने पहले एक समीति ने आर एस पुरम पुलिस स्टेशन का दौरा करके निरीक्षण किया था इस दौरान समीति ने पुलिस स्टेशन की संपत्ति का संरक्षण, साफ-सफाई और बारिश के पानी की निकासी की व्यवस्थाओं का जयाजा लिया था।   

Web Title: india's best police station rs puram tamil nadu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे