काबुल हवाईअड्डा जा रहे भारतीयों को हिरासत में लिया गया, बाद में छोड़ा गया: खबरें

By भाषा | Published: August 21, 2021 10:30 PM2021-08-21T22:30:57+5:302021-08-21T22:30:57+5:30

Indians on their way to Kabul airport were detained, later released: News | काबुल हवाईअड्डा जा रहे भारतीयों को हिरासत में लिया गया, बाद में छोड़ा गया: खबरें

काबुल हवाईअड्डा जा रहे भारतीयों को हिरासत में लिया गया, बाद में छोड़ा गया: खबरें

भारतीयों के एक समूह को रोककर पूछताछ करने और यात्रा दस्तावेजों के सत्यापन के लिए शनिवार को काबुल हवाईअड्डे के पास कुछ देर के लिए किसी अज्ञात जगह पर ले जाया गया, हालांकि बाद में उन्हें छोड़ दिया गया। इसकी जानकारी सबसे पहले अफगनिस्तान के मीडिया संगठन ‘इत्तिलातरोज’ और ‘काबुल नाउ’ न्यूज पोर्टल ने दी। अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के कारण काबुल में तेजी से बदलते सुरक्षा हालात के मद्देनजर घटना को लेकर भारत में भ्रम और चिंता की स्थिति पैदा हो गयी थी। काबुल में बदलते हालात पर नजर रख रहे लोगों ने बताया कि अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में भारतीयों को नुकसान पहुंचने की अभी तक कोई सूचना नहीं है। अफगानिस्तान की मीडिया में आयी खबरों के अनुसार, ये भारतीय उन 150 लोगों में शामिल हैं, जो काबुल हवाईअड्डे की ओर जा रहे थे और उसी दौरान तालिबान लड़ाकों ने उन्हें रोका। ‘काबुल नाउ’ समाचार पोर्टल ने पहले खबर दी थी कि समूह का तालिबान लड़ाकों ने ‘‘अपहरण’’ कर लिया है लेकिन बाद में खबर अद्यतन करते हुए कहा कि सभी लोगों को छोड़ दिया गया है और वे सभी काबुल हवाईअड्डे की ओर जा रहे हैं। समाचार पोर्टल ने बाद में ट्वीट किया, ‘‘तालिबान के एक प्रवक्ता ने पहचान गुप्त रखने की शर्त पर काबुल के हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के पास से 150 से ज्यादा लोगों के अपहरण के आरोपों का खंडन किया। इन 150 लोगों में ज्यादातर भारतीय नागरिक हैं।’’ काबुल में बदलते हालात पर नजर रखने वाले लोगों ने बताया कि भारतीयों को पूछताछ के लिए ले जाया गया था और मौजूदा हालात में यह कोई असमान्य बात नहीं है। इस मामले को लेकर तत्काल कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया या टिप्पणी नहीं आयी है। इसबीच, भारत ने शनिवार को काबुल से करीब 80 भारतीयों को भारतीय वायुसेना के सैन्य विमान की मदद से बाहर निकाला है। उन्होंने बताया कि काबुल से भारतीयों को लेकर उड़ान भरने के बाद विमान ताजिकिस्तान के दुशांबे में उतरा। उन्होंने बताया कि विमान के आज शाम तक गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर पहुंचने की संभावना है। काबुल पर रविवार को तालिबान का कब्जा होने के बाद से अभी तक भारत वहां से राजदूत और दूतावास के अन्य कर्मियों सहित करीब 200 लोगों को भारतीय वायुसेना के दो सी-17 विमानों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाल चुका है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indians on their way to Kabul airport were detained, later released: News

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे