भारतीय रेलवे ने BPSC परीक्षा में शामिल हो रहे छात्रों के लिए चलाया स्पेशल ट्रेन, यहां देखें ट्रेनों का शेड्यूल

By अनुराग आनंद | Updated: December 26, 2020 09:09 IST2020-12-26T09:06:13+5:302020-12-26T09:09:09+5:30

रेलवे ने कहा है कि स्पेशल ट्रेनों में यात्रा के दौरान यात्रियों को स्वयं तथा सहयात्री के स्वास्थ्य हित में मास्क पहनने के साथ ही कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।

Indian Railways runs special train for students appearing in BPSC exam, see the schedule of trains here | भारतीय रेलवे ने BPSC परीक्षा में शामिल हो रहे छात्रों के लिए चलाया स्पेशल ट्रेन, यहां देखें ट्रेनों का शेड्यूल

भारतीय रेलवे (फाइल फोटो)

Highlightsरेलवे ने कहा है कि यह सभी स्पेशल ट्रेनें पहले से चलायी जा रही इंटरसिटी स्पेशल/पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों के अतिरिक्त है।पाटलिपुत्र–नरकटियागंज–पाटलिपुत्र इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन भी होगा।

नई दिल्ली:बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 66वीं प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 27 दिसंबर को राज्य के अलग-अलग केंद्रों पर होना है। ऐसे में बिहार व दूसरे राज्यों के छात्रों के आवागमन को आसान बनाने के लिए भारतीय रेलवे ने कई जोड़ी ट्रेनों को चलाने का ऐलान किया है। 

टीओआई के मुताबिक, बीपीएससी परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए शनिवार से 4 जोड़ी इंटरसिटी एक्सप्रेस व चीन जोड़ी मेमू/डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है। 

पहले से चल रही ट्रेनों के अतिरिक्त चलेंगी स्पेशल ट्रेनें-

बता दें कि इस मामले में रेलवे ने कहा है कि पहले से चलायी जा रही इंटरसिटी स्पेशल/पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों के अतिरिक्त है। इन स्पेशल ट्रेनों में यात्रा के दौरान यात्रियों को स्वयं तथा सहयात्री के स्वास्थ्य हित में मास्क पहनने के साथ ही कोविड–19 से जुड़े सभी प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा।

पहले देखें मेमू/डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों की सूची

03315/03316 समस्तीपुर–कटिहार–समस्तीपुर पैसेंजर स्पेशल का परिचालन नियमित गाड़ी संख्या

63303/63304, 03253/03254 सोनपुर–छपरा–सोनपुर पैसेंजर स्पेशल का परिचालन नियमित गाड़ी संख्या 63353/63354 मेमू पैसेंजर के ठहराव, समय व दिन के अनुसार होगा।

05217/05218 रक्सौल–दरभंगा–रक्सौल पैसेंजर स्पेशल का परिचालन नियमित गाड़ी संख्या 75227/75230 डेमू पैसेंजर के अनुसार चलेगी।

परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए चलाई जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनों की सूची

05201/05202 पाटलिपुत्र–नरकटियागंज–पाटलिपुत्र इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन नियमित गाड़ी संख्या 15201/15202 के ठहराव, समय व दिन के अनुसार चलेगी।

05215/05216 मुजफ्फरपुर–नरकटियागंज–मुजफ्फरपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन नियमित गाड़ी संख्या 15215/15216 के अनुसार चलेगी।

03233/03234 राजगीर–दानापुर–राजगीर इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन नियमित गाड़ी संख्या 13233/13234 के ठहराव, समय व दिन के अनुसार परिचालन होगा।

03303/03304 धनबाद–रांची–धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन नियमित गाड़ी संख्या 13303/13304 के ठहराव, समय एवं दिन के अनुसार होगा।

Web Title: Indian Railways runs special train for students appearing in BPSC exam, see the schedule of trains here

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे