Indian Railways : रेलवे ने दी यात्रियों को बड़ी राहत, लंबी दूरी की पैसेंजर ट्रेनें एक्सप्रेस बनकर दौड़ेगी

By स्वाति सिंह | Updated: October 29, 2020 20:23 IST2020-10-29T20:23:13+5:302020-10-29T20:23:13+5:30

दिल्ली से फिरोजपुर कैंट, कालका, हरिद्वार सहित अन्य कई शहरों के लिए पैसेंजर ट्रेनें चलती हैं। इसमें सफर करने वाले यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचने में काफी समय लगता है। कई पैसेंजर ट्रेनें दो सौ किलोमीटर की दूरी 10 से 12 घंटे में तय करती हैं।

Indian Railways: Railways gave great relief to passengers, long distance passenger trains will run as express | Indian Railways : रेलवे ने दी यात्रियों को बड़ी राहत, लंबी दूरी की पैसेंजर ट्रेनें एक्सप्रेस बनकर दौड़ेगी

Indian Railways : रेलवे ने दी यात्रियों को बड़ी राहत, लंबी दूरी की पैसेंजर ट्रेनें एक्सप्रेस बनकर दौड़ेगी

Highlightsरेलवे ने लंबी दूरी तय करने वाले पैसेंजर ट्रेनों को एक्सप्रेस में बदलने का फैसला किया गया है। दिल्ली से अलग-अलग शहरों को जोड़ने वाली भी छह पैसेंजर ट्रेनें भी आने वाले दिनों में एक्सप्रेस बनकर चलेंगी।

नई दिल्ली: रेलवे ने लंबी दूरी तय करने वाले पैसेंजर ट्रेनों को एक्सप्रेस में बदलने का फैसला किया गया है। बताया जा रहा है कि दिल्ली से अलग-अलग शहरों को जोड़ने वाली भी छह पैसेंजर ट्रेनें भी आने वाले दिनों में एक्सप्रेस बनकर चलेंगी। रेल प्रशासन के इस फैसले से रेल यात्री कम समय में सफर कर सकेंगे, लेकिन इसके लिए उन्हें ज्यादा किराया भी देना होगा।

बताया जा रहा है कि दिल्ली से फिरोजपुर कैंट, कालका, हरिद्वार सहित अन्य कई शहरों के लिए पैसेंजर ट्रेनें चलती हैं। इसमें सफर करने वाले यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचने में काफी समय लगता है। कई पैसेंजर ट्रेनें दो सौ किलोमीटर की दूरी 10 से 12 घंटे में तय करती हैं। वहीं, एक्सप्रेस ट्रेनें चार से छह घंटे में यह दूरी तय कर लेती हैं। अब रेल प्रशासन ने दो सौ किलोमीटर या इससे ज्यादा दूरी तक चलने वाली कुछ पैसेंजर ट्रेनों को एक्सप्रेस में परिवर्तित करने का फैसला किया है। यह काम चरणबद्ध तरीके से होगा।

फिलहाल देशभर में 181 पैसेंजर ट्रेनों को एक्सप्रेस बनाया जा रहा है। सबसे ज्यादा दक्षिण मध्य रेलवे में 23 ट्रेनें एक्सप्रेस में परिविर्तित हो जाएंगी। उसके बाद उत्तर पश्चिम रेलवे में 22 ट्रेनों को एक्सप्रेस बनाने की तैयारी है। उत्तर रेलवे में भी लंबी दूरी तय करने वाली दस पैसेंजर ट्रेनें अब एक्सप्रेस बन जाएंगी। नए टाइम टेबल में यह बदलाव देखने को मिलेगा।

Web Title: Indian Railways: Railways gave great relief to passengers, long distance passenger trains will run as express

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे