Indian Railway: पटना-नई दिल्ली राजधानी, अब लीजिए तेजस एक्सप्रेस का आनंद, जानिए खासियत, क्या-क्या है सुविधा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 1, 2021 09:44 PM2021-09-01T21:44:59+5:302021-09-01T21:50:32+5:30

Indian Railway: रेलवे ने कहा कि ऊपरी बर्थ पर चढ़ने की व्यवस्था को सुविधाजनक बनाया गया है।

Indian Railway Patna-New Delhi Rajdhani now Tejas Express specialty coaches lcd 6 camera Automatic fire alarm in all compartments | Indian Railway: पटना-नई दिल्ली राजधानी, अब लीजिए तेजस एक्सप्रेस का आनंद, जानिए खासियत, क्या-क्या है सुविधा

चिकित्सा या सुरक्षा आपात स्थिति के लिए आपातकालीन ‘टॉकबैक’ भी प्रदान किया गया है। 

Highlightsसभी डिब्बों के मुख्य गेट गार्ड द्वारा केंद्रीकृत तरीके से नियंत्रित होंगे।प्रत्येक कोच में छह कैमरे लगे हैं जो लाइव रिकॉर्डिंग करते हैं।सभी डिब्बों में स्वचालित फायर अलार्म भी लगाया गया है।

Indian Railway: रेलवे ने कहा है यात्रियों को बेहतरीन सुविधाएं मुहैया कराने के लिए बुधवार से पटना-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में उन्नत तेजस रेक लगाए गए हैं।

राजेंद्र नगर टर्मिनल (पटना)-नयी दिल्ली ट्रेन विशेष तेजस प्रकार के स्मार्ट कोच के साथ चलने वाली दूसरी राजधानी एक्सप्रेस बन गयी है। रेलवे ने कहा कि स्मार्ट कोच का मकसद यात्रियों को विश्व स्तरीय सुविधाएं प्रदान करना है। तेजस डिब्बों में हर यात्री के लिए मोबाइल फोन चार्जिंग पॉइंट मुहैया कराए गए हैं तथा हर बर्थ पर रीडिंग लाइट की भी सुविधा दी गयी है।

रेलवे ने कहा कि ऊपरी बर्थ पर चढ़ने की व्यवस्था को सुविधाजनक बनाया गया है। रेलवे ने कहा कि सभी डिब्बों के मुख्य गेट गार्ड द्वारा केंद्रीकृत तरीके से नियंत्रित होंगे। जब तक सभी गेट बंद नहीं हो जाते, ट्रेन आगे नहीं बढ़ेगी।

डिब्बों में यात्री सूचना और कोच कंप्यूटिंग यूनिट (पीआईसीसीयू) भी होगी। प्रत्येक कोच के अंदर दो एलसीडी स्क्रीन के साथ यात्री घोषणा और सूचना प्रणाली भी है जिसमें अगला स्टेशन, शेष दूरी, आगमन का अपेक्षित समय, सुरक्षा संबंधी संदेश जैसी यात्रा संबंधी जानकारी दी जाएगी।

प्रत्येक कोच में छह कैमरे लगे हैं जो लाइव रिकॉर्डिंग करते हैं। सभी डिब्बों में स्वचालित फायर अलार्म भी लगाया गया है। चिकित्सा या सुरक्षा आपात स्थिति के लिए आपातकालीन ‘टॉकबैक’ भी प्रदान किया गया है। 

Web Title: Indian Railway Patna-New Delhi Rajdhani now Tejas Express specialty coaches lcd 6 camera Automatic fire alarm in all compartments

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे