एक साल में भारतीय रेलवे ने टिकट कैंसिलेशन से कमाए 13 अरब रुपए, RTI में हुआ खुलासा

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: August 3, 2018 03:56 PM2018-08-03T15:56:26+5:302018-08-03T16:17:52+5:30

आरटीआई से मिली सूचना के तहत, रेलवे ने निरस्त टिकट से 17.18करोड़ 2016-2017, 17.23 करोड़ 2015-2016,14.72 करोड़ 2015-2014 के वित्तीय वर्ष मे कमाए थे।

indian railway earns billion rupees from canal tickets reveals rti | एक साल में भारतीय रेलवे ने टिकट कैंसिलेशन से कमाए 13 अरब रुपए, RTI में हुआ खुलासा

एक साल में भारतीय रेलवे ने टिकट कैंसिलेशन से कमाए 13 अरब रुपए, RTI में हुआ खुलासा

नई दिल्ली, 3 अगस्त: भारतीय रेलवे ने वित्तीय वर्ष 2017-2018 में अरबों रुपए की कमाई की है। इसका खुलासा एक आरटीआई द्वारा हुआ है। चौंकाने वाले तथ्य ये हैं कि रेलवे की ये कमाई टिकट ब्रिकी से नहीं बल्कि टिकट कैंसिलेशन के जरिए हुई हैं। मध्यप्रदेश के नीमच के रहने वाले सामाजिक कार्यकर्ता चंद्रशेखर गौड़ ने रेलवे की कमाई को लेकर एक आरटीआई डाला था। गौड़ के इस आरटीआई का जवाब रेलवे के सूचना प्रणाली केन्द्र की तरफ से दिया गया है। रेलवे के जवाब में खुलासा हआ है कि रेलवे को पिछले वित्तीय वर्ष मे टिकट चार्ट बनाने के बाद वेटिंग लिस्ट के लोगों की टिकट नहीं कंफर्म होने के कारण 88.55 करोड़ रुपए की कमाई हुई है। 

आरटीआई से मिली सूचना के तहत, रेलवे ने निरस्त टिकट से 17.18करोड़ 2016-2017, 17.23 करोड़ 2015-2016,14.72 करोड़ 2015-2014 के वित्तीय वर्ष मे कमाए थे। गौड़ ने बताया की उन्होंने 9 अप्रैल को आरटीआई के तहत सीआरआईएस को अर्जी भेजकर रेलवे से विभिन्न राजस्व मदों के बारे मे जानकारी मांगी थी। उन्होंने ये बताया की मई में उनके आरटीआई का जवाब आया था, उसके तहत रेलवे को सिर्फ 17.14 करोड़ रुपए ही मिले थे। पहली बार रेलवे की तरफ से अधूरी जानकारी मिली थी। अधूरी सूचना मिलने के कारण उन्हें फिर से आरटीआई फाइल किया था, जिसके बाद रेलवे ने अपनी कमाई की जानकारी दी है। 

इतना मुनाफा होने के बाद भी भारतीय रेलवे में अपनी हालात को लेकर कोई सुधार नहीं कर रहा है। ट्रेन, स्टेशन की गंदगी से लेकर खाना तक की शिकायत लगातार आती रहती है। ना जाने रेलवे कब अपने हुए मुनाफों के जरिए भारतीय रेलवे की दशा में सुधार करेगा?

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!

Web Title: indian railway earns billion rupees from canal tickets reveals rti

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे