उत्तर प्रदेश और बिहार की ट्रेनों में होली की भीड़, कंफर्म रिजर्वेशन टिकट मिलना मुश्किल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 28, 2021 14:48 IST2021-03-28T14:47:18+5:302021-03-28T14:48:28+5:30

उत्तर प्रदेश और बिहार जाने वाली ट्रेनों में ही अत्याधिक यात्री दिखाई दे रहे हैं. जबकि, अन्य मार्गों की ट्रेनों में अब भी सीटें खाली होने से यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिलने में आसानी हो रही है.

indian rail Holi rush Uttar Pradesh Bihar trains confirmed reservation tickets difficult | उत्तर प्रदेश और बिहार की ट्रेनों में होली की भीड़, कंफर्म रिजर्वेशन टिकट मिलना मुश्किल

शहरों में जाने वाली ट्रेनों में होली के बाद भीड़ दिखने लगती है.

Highlightsमध्य रेलवे, नागपुर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी एस.जी. राव ने कहा कि यूपी, बिहार की ट्रेनें होली के कारण पैक चल रही हैं. मुंबई, पुणे की ट्रेनों में होली पर भीड़ कम रहती है.नागपुर सहित विदर्भ के जो लोग पुणे, मुंबई में काम करते हैं या पढ़ने गए हैं, वे होली पर नागपुर लौटते हैं.

नागपुरः रंगों के त्योहार होली पर हर साल महाराष्ट्र में काम करने वाले अन्य राज्यों के लोग अपने गांव/शहर लौट जाते हैं. इससे चारों दिशाओं की ट्रेनों में काफी भीड़ बनी रहती है.

इससे लोगों को कन्फर्म रिजर्वेशन टिकट मिलना मुश्किल हो जाता है. हालांकि, कोविड महामारी के चलते पिछले साल की तरह इस साल भी होली पर ट्रेनों में भीड़ कम नजर आ रही है. केवल उत्तर प्रदेश और बिहार जाने वाली ट्रेनों में ही अत्याधिक यात्री दिखाई दे रहे हैं. जबकि, अन्य मार्गों की ट्रेनों में अब भी सीटें खाली होने से यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिलने में आसानी हो रही है.

इस बारे में मध्य रेलवे, नागपुर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी एस.जी. राव ने कहा कि यूपी, बिहार की ट्रेनें होली के कारण पैक चल रही हैं. ऐसा हर साल ही होता है. लेकिन अन्य मार्गों की ट्रेनों में यात्री कम हैं. वैसे भी मुंबई, पुणे की ट्रेनों में होली पर भीड़ कम रहती है.

नागपुर सहित विदर्भ के जो लोग पुणे, मुंबई में काम करते हैं या पढ़ने गए हैं, वे होली पर नागपुर लौटते हैं. इस कारण वहां से आने वाली ट्रेनों में भीड़ रहती है. जबकि, यहां से इन शहरों में जाने वाली ट्रेनों में होली के बाद भीड़ दिखने लगती है. इस बार भी ऐसा ही होता दिखाई दे रहा है.

दपूमरे की दो स्पेशल ट्रेनों का विस्तार

रेलयात्रियों की सुविधा की दृष्टि से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली दो स्पेशल ट्रेनों का विस्तार किया गया है. इन ट्रेनों में कन्फर्म टिकट यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी. इनमें शामिल 02905 ओखा-हावड़ा साप्ताहिक सुपर फास्ट फेस्टिवल स्पेशल अब 27 जून तक और 02906 हावड़ा-ओखा साप्ताहिक सुपर फास्ट फेस्टिवल स्पेशल 29 जून तक चलाई जाएगी.

जबकि 09205 पोरबंदर-हावड़ा द्वि-साप्ताहिक सुपर फास्ट फेस्टिवल स्पेशल को 30 जून तथा 09206 हावड़ा-पोरबंदर सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल को 2 जुलाई तक चलाया जाएगा. इसी प्रकार, 02834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस में 26 मार्च से 27 अप्रैल तक तथा 02833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस में 29 मार्च से 30 अप्रैल तक 1 अतिरिक्त 3 एसी कोच जोड़ा जा रहा है.

Web Title: indian rail Holi rush Uttar Pradesh Bihar trains confirmed reservation tickets difficult

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे