लाइव न्यूज़ :

14 साल की भारतीय लड़की का ग्लासगो में पर्यावरण के मुद्दे पर जोरदार भाषण, पीएम मोदी सहित बाइडन की मौजूदगी में दुनिया के नेताओं को सुनाई खरी-खरी

By विनीत कुमार | Updated: November 3, 2021 11:23 IST

तमिलनाडु की विनिशा उमाशंकर ने ग्लासगो में COP26 पर्यावरण शिखर सम्मेलन में दुनिया भर के बड़े-बड़े नेताओं के सामने जोरदार भाषण दिया। इसमें उन्होंने कहा कि आज की पीढ़ी मौजूदा वैश्विक नेताओं से बहुत निराश है।

Open in App
ठळक मुद्देतमिलनाडु की विनिशा उमाशंकर ने ग्लासगो में COP26 पर्यावरण शिखर सम्मेलन में दिया भाषण।विनिशा उमाशंकर 'अर्थशॉट प्राइज' की फाइनलिस्ट रही थी, प्रिंस विलियम ने किया था आमंत्रित।विनिशा उमाशंकर के भाषण के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी सहित अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और ब्रिटिश पीएम भी मौजूद रहे।

नई दिल्ली: ग्लासगो में हुए COP26 पर्यावरण शिखर सम्मेलन में 14 साल की भारत की एक लड़की के भाषण की भी चर्चा खूब हो रही है। विनिशा उमाशंकर ने इस सम्मेलन के एक सत्र में भाषण देते हुए कहा कि उसकी पीढ़ी मौजूदा वैश्विक नेताओं से नााज और निराश है। विनिशा ने कहा है कि दुनिया के नेताओं ने पर्यावरण पर खोखले वादे किए। 

साथ ही विनिशा ने आह्वान किया कि अब बातचीत का नहीं बल्कि धरती को बचाने के लिए नए कदम उठाने का समय है। 'अर्थशॉट प्राइज' की फाइनलिस्ट रही विनिशा उमाशंकर को प्रिंस विलियम ने इस शिखर सम्मेलन के लिए आमंत्रित किया था।

विनिशा ने कहा, 'आज मैं पूरे सम्मान के साथ कहती हूं कि हम बात करना बंद कर दें और करना शुरू करें। हम द अर्थशॉट प्राइज के विजेता और फाइनलिस्ट को हमारे नवाचारों, परियोजनाओं और समाधानों का समर्थन के लिए आपकी जरूरत है। हमें फॉसिल फ्यूल्स, धुएं और प्रदूषण पर बनी अर्थव्यवस्था नहीं चाहिए। हमें पुरानी बहसों के बारे में सोचना बंद करना चाहिए क्योंकि हमें नए भविष्य के लिए एक नई दृष्टि की जरूरत है। इसलिए आपको अपना समय, पैसा और प्रयास हमारे भविष्य को आकार देने के लिए निवेश करने की जरूरत है!'

तमिलनाडु की विनिशा का भाषण पीएम मोदी, बाइडन ने सुना

तमिलनाडु की विनिशा के भाषण के दौरान भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन भी मौजूद रहे।

विनिशा ने आगे कहा, 'मैं द अर्थशॉट पुरस्कार विजेताओं और फाइनलिस्ट की ओर से आपको हमारे साथ जुड़ने के लिए आमंत्रित करती हूं। हम आशा करते हैं कि आप पुरानी सोच और पुरानी आदतों को छोड़ देंगे। लेकिन मुझे मेरी बात स्पष्ट करने दीजिए। जब हम आपको हमारे साथ शामिल होने के लिए आमंत्रित करते हैं, तो हम नेतृत्व भी करेंगे, भले ही आप न करें। हम काम करेंगे भले ही आप देरी करें। और हम भविष्य का निर्माण करेंगे, भले ही आप अभी भी अतीत में फंसे हुए हों। लेकिन कृपया मेरा निमंत्रण स्वीकार करें और मैं आपको विश्वास दिलाती हूं, आपको अपने फैसले पर निराशा नहीं होगी।'

बता दें कि विनिशा उमाशंकर की सौर ऊर्जा से चलने वाली स्ट्रीट आयरनिंग कार्ट (कपड़ों को इस्त्री करने के लिए गाड़ी) ने अर्थशॉट प्राइज के फाइनल में पहुंची थी।

विनिशा ने कहा कि जब जलवायु परिवर्तन की बात आती है, तो इसमें कोई 'स्टॉप बटन' नहीं होता है। विनिशा ने कहा, 'मेरी पीढ़ी के कई लोग ऐसे नेताओं से नाराज और निराश हैं जिन्होंने खोखले वादे किए हैं और उन्हें पूरा करने में विफल रहे हैं। हमारे पास नाराज होने का हर कारण है लेकिन मेरे पास गुस्से के लिए समय नहीं है। मैं काम करना चाहती हूं। मैं केवल भारत की एक लड़की नहीं हूं। मैं पृथ्वी की एक लड़की हूं और मुझे ऐसा होने पर गर्व है। मैं एक छात्र, इनोवेटर, पर्यावरणविद् और उद्यमी भी हूं लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि मैं एक आशावादी हूं।'

टॅग्स :Glasgowजो बाइडनवायु प्रदूषणबोरिस जॉनसनBoris Johnson
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत